नासिक: महाराष्ट्र में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस सभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमरी नई सरकार ने 100 दिन पूरे करके शतक मार दिया है. इस शतक में धार भी है और रफ्तार भी है. पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में महाराष्ट्र तेजी से आगे नहीं बढ़ा था.


पीएम मोदी ने कहा, ‘’जब लोकसभा चुनाव चरम पर था, तब मैं डिंडोरी में एक सभा करने आया था. उस सभा में ऐसा जनसैलाब उमड़ा था कि उसने पूरे देश में चल रही बीजेपी की लहर को और प्रचंड बना दिया था. आज नासिक की ये रैली और भी आगे निकल गई है. इतना ज्यादा जनसैलाब आज उमड़ा है.’’


महाराष्ट्र: सीटों को लेकर उद्धव के 50-50 फॉर्मूले पर बोले गडकरी- गठबंधन शिवसेना से ही होगा


पीएम मोदी ने कहा, ‘’पहले की सरकारों में राजनीतिक अस्थिरता के कारण महाराष्ट्र जिस तेजी से आगे बढ़ना चाहिए था, उस तेजी से आगे नहीं बढ़ा. मुंबई महानगरी की चकाचौंध में महाराष्ट्र के दूर दराज के क्षेत्र, वहां के गरीब, किसान राजनीतिक अस्थिरता के शिकार हो गए.’’


मोदी ने आगे कहा, ‘’केंद्र में नई सरकार को बनें 100 दिन पूरे हो चुके हैं और इस सरकार का पहला शतक आपके सामने है. इस शतक में धार भी है, रफ़्तार भी है और आने वाले 5 वर्षों की साफ़ सुथरी तस्वीर भी है.’’ उन्होंने कहा, ‘’पहले शतक में देश, समाज और दुनिया में नए भारत के नए दृष्टिकोण की झलक है. कठिन चुनौतियों से टक्कर की ललक भी है, विकास का जोश भी है और भारत की वैश्विक ताकत का सन्देश भी है.’’


पीएम मोदी ने कहा, ‘’आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की जनता को याद दिलाएं कि पहले की सरकारों में राजनीतिक अस्थिरता के कारण महाराष्ट्र जिस तेजी से आगे बढ़ना चाहिए था, उस तेजी से आगे नहीं बढ़ा.’’ उन्होंने कहा, ‘’केंद्र में नई सरकार को बनें 100 दिन पूरे हो चुके हैं और इस सरकार का पहला शतक आपके सामने है. इस शतक में धार भी है, रफ़्तार भी है और आने वाले 5 वर्षों की साफ़ सुथरी तस्वीर भी है. पहले शतक में देश, समाज और दुनिया में नए भारत के नए दृष्टिकोण की झलक है. कठिन चुनौतियों से टक्कर की ललक भी है, विकास का जोश भी है और भारत की वैश्विक ताकत का सन्देश भी है.’’


यह भी पढ़ें-

IIFA AWARDS 2019: बेस्ट फिल्म बनी 'राज़ी', सारा और ईशान ने जीता बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड, यहां है WINNERS की FULL LIST

स्वदेशी विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बने राजनाथ, कहा- मुझे अपनी सेना पर नाज़

गुस्ताखी: पाकिस्तान ने पीएम मोदी के विमान को अपना एयरस्पेस नहीं देने पर तोड़ दी परंपरा

'Howdy Modi' को लेकर लोगों का जोश हाई, अबतक 50 हजार से ज्यादा भारतीयों ने कराया रजिस्ट्रेशन