मुंबई:  बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने इन बात को माना के एकनाथ खडसे को टिकट नही देकर पार्टी ने अन्याय किया है. उन्होंने कहा है,''एकनाथ जी द्वारा देवेंद्र फड़नवीस और गिरीश महाजन पर लगाए गए आरोपी पर मैं कोई टिप्पणी नही करूंगा.सत्ता आती-जाती रहती है, लेकिन जो नेता पार्टी के लिए अपना 40 साल झोंक दे और उसे टिकट ना दी जाए तो नाराज़ होना स्वाभाविक है.


सुधीर मुनगंटीवार ने आगे कहा,''पार्टी को लेकर अगर नाराज़गी है तो उसे पार्टी के नेताओ के साथ बैठकर सुलझाना चाहिए ना कि उसे जगज़ाहिर करना चाहिए ऐसा मेरा मानना है.'' उन्होंने कहा,'' मुक्तिनागर से रोहिणी खडसे जब चुनाव लड़ी उस दौरान कुछ नेताओं ने फेसबुक पर कई ऐसे पोस्ट लिखे गए जिनमें उन्हें हराने की बात थी. यह विषय एकनाथ जी ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल के समक्ष रखी थी. इसमे अगर किसी वरिष्ठ नेता का हाथ है तो उसके खिलाफ ज़रूर कर्रवाई होनी चाहिए. ये मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि एकनाथ जी कोई भी बात हवा में नही करते है.''


एकनाथ खडसे के लिए सुधीर मुनगंटीवार ने आगे कहा,''जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां, मुझे पूरा भरोसा है कि एकनाथ जी पार्टी नही छोड़ेंगे. वे सत्ता के लिए काम करने वाले नेता है. बस उनके मन मे अभी एक यह भावना है के उनके साथ पार्टी ने अन्याय किया है. यह समय आत्मचिंतन करने का है नाराज़गी व्यक्त करने का नही.''


बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व मंत्री गिरीश महाजन पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. गुरुवार को उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं की वजह से उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट नहीं दिया गया. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि वे अभी पार्टी नहीं छोड़ने जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा- 'मैं शिवसेना के संपर्क में था और यह सच था कि सेना के नेता मेरे संपर्क में थे.''