नई दिल्ली/मुंबई: महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट में आज भी सुनवाई होगी. कल सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की साझा याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी पक्षों को नोटिस जारी किया था. सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपी गई चिट्ठी और उनकी की तरफ से फडणवीस और अजित पवार को शपथ के लिए बुलाए जाने से जुड़े दस्तावेज पेश करने के लिए कहा है. आज कोर्ट जल्द फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग पर आदेश दे सकता है. सुनवाई सुबह 10.30 बजे शुरू होगी.
एनसीपी और शिवसेना में विधायकों की घेराबंदी का दौर जारी
कल पूरे दिन चारों पार्टियों बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के अंदर माथापच्ची जारी रही. एक तरफ बीजेपी फ्लोर टेस्ट के लिए बहुमत का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ एनसीपी और शिवसेना में विधायकों की घेराबंदी का दौर जारी रहा. वहीं बीजेपी का ऑपरेशन लोटस शुरू हो चुका है. ऑपरेशन लोटस में चार नेताओं को लगाया गया है. राधाकृष्ण विखे पाटील, गणेश नाईक, नारायण राणे और बबन पाचपुते को ऑपरेशन लोटस में विशेष जिम्मेदारी दी गई है. खास बात यह है कि चारों नेता कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना से बीजेपी में शामिल हुए हैं.
एनसीपी विधायक दल के नए नेता चुने गए जयंत पाटील ने ट्वीट करके अजित पवार से वापस लौटने की अपील की है. जयंत पाटील ने कहा, ‘’आप एनसीपी के संस्थापक सदस्यों में से रहे हैं. हम लोग शरद पवार की छत्र-छाया में पले बढ़े हैं. पवार साहब के फैसले का सम्मान करें और वापस लौट आएं.’’
फडणवीस अजित पवार के साथ पूरी बीजेपी खड़ी है आशीष शेल्लार
रविवार को बीजेपी की विधायक दल की बैठक के बाद आशीष शेल्लार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने बहुमत दिया था, लेकिन शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया है. शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों को त्याग दिया है. जनादेश का अपमान करके महापाप किया है. शेल्लार ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ पूरी बीजेपी खड़ी है.
एनसीपी ने सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों के घूमने और जासूसी का आरोप लगाया
उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बहुमत साबित करने में सफल होगी. आशीष शेल्लार ने कहा कि बीजेपी को समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायकों की अलग से एक बैठक होगी. इस बैठक में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए रणनीति पर चर्चा होगी. विधायकों को टूट से बचाने के लिए एनसीपी ने अपने विधायकों को रेनिसेंस होटल में रखा है, रविवार को होटल में हंगामा भी हुआ, एनसीपी ने सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों के घूमने और जासूसी का आरोप लगाया. शिवसेना ने अपने विधायकों को होटल ललित और कांग्रेस ने जेडब्लयू मैरियट में रखा है. एनसीपी के विधायकों को मुंबई के होटल रेनेसां से होटल हयात में शिफ्ट किया.
यह भी पढ़ें-
शिवसेना से संपर्क करने वाले उद्धव ठाकरे के बयान को RSS ने बताया भ्रामक- सूत्र
केंद्रीय मंत्री ने पहले कहा- मनोज तिवारी CM बनें, फिर दी सफाई, AAP बोली- हमें वॉक ओवर मिला
IN Detail: चुनावी नतीजे आने से लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक की पूरी कहानी
टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी