LIVE: 5 स्टार होटल में शिफ्ट हुए शिवसेना विधायक, बीजेपी नेता भी राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे
LIVE
Background
मुंबई: बीजेपी-शिवसेना में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर घमासान के बीच महाराष्ट्र में क्या होगा? नई सरकार बनने का फॉर्मूला क्या होगा? सरकार बन भी पाएगी या नहीं? ये वो सवाल हैं जिनके जवाब का चुनाव नतीजे आने के 13 दिन बाद भी इंतजार है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अब सिर्फ दो दिन का वक्त बचा है. परसों यानी 9 नवंबर तक नई सरकार हर हाल में बननी है, इसलिए आज महाराष्ट्र में हलचल तेज है. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे आज अपने 56 विधायकों की बैठक बुलाई है. सूत्रों का दावा है कि टूट के डर से विधायकों को शिवसेना होटल में शिफ्ट कर सकती है. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ
बीजेपी-शिवसेना में तल्खी के बीच कल शिवसेना के तमाम मंत्री उस कैबिनेट बैठक में पहुंचे जो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुलाई थी. बैठक के बाद बीजेपी नेती सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, ‘’आज शिवसेना के मंत्री बीजेपी के साथ दिखे हैं और बीजेपी के मंत्री शिवसेना के साथ दिखे हैं. आप सबको अच्छी खबर जल्दी ही मिलेगी. जल्दीबाज़ी न करें.’’
यह भी पढ़ें-
‘सामना’ में शिवसेना का BJP पर हमला, कहा- कई मंत्रियों को अपनी सरकारी गाड़ी-बंगला जाने की चिंता
अयोध्या केस: फैसले से पहले पीएम मोदी की मंत्रियों को नसीहत- सौहार्द बनाए रखने में करें मदद
महंगाई से राहत नहीं: दिल्ली में 100 रुपए किलो तक पहुंचे प्याज के दाम, सरकार ने लिया आयात करने का फैसला
IND vs BAN: राजकोट में आज 'करो या मरो' का मैच, अगर हारी टीम इंडिया तो गंवा देगी सीरीज