मुंबई: महाराष्ट्र में जानलेवा कोरोना वायरस के कहर के बीच उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री जितेन्द्र आव्हाड ने खुद को किया क्वोरंटाइन कर लिया है. यह कदम उन्होंने पुलिसकर्मी के संपर्क में आने के बाद एहतियात के तौर पर उठाया है. हालांकि उनका कोविड-19 परीक्षण हो चुका है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई.
अव्हाड ने किया था अपने विधानसभा क्षेत्र मुम्ब्रा का दौरा
दरअसल अव्हाड अपने विधानसभा क्षेत्र मुम्ब्रा का पिछले कुछ दिनों से दौरा कर रहे थे और उन इलाकों में भी अब कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं. अव्हाड ने जिन पुलिसवालों से बात की थी, उनमें भी एक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. ऐसे में एहतियात के तौर पर अव्हाड ने खुद को क्वारंटाइन किया है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले और सबसे ज्यादा मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण के कारण मारे गए 308 लोगों में से सर्वाधिक लोग महाराष्ट्र से हैं. महाराष्ट्र में इस संक्रमण से 149 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, राज्य में अबतक 1,985 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
आंकड़े: अकेले एक शहर यानी न्यूयॉर्क में हैं दो बड़े देशों चीन-UK से ज्यादा कोरोना के मरीज
तीन महीने तक सैलरी से नहीं कटेगा PF का पैसा, भुगतान करेगी सरकार, बस पूरी करनी होगी ये शर्त