पालघर:  ग्रामीण इलाकों में अब भी टीकाकरण को लेकर कई सारी अलग अलग बातें चल रही हैं. महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक आदिवासी गांव में टीकाकरण के लिए गई एक मेडिकल टीम पर हमला किया गया. इस तरह की घटना कल दो अलग अलग गांवों में हुई.


घटना के बाद से फरार हैं सात लोग


वसई तालुका के डिस्ट्रिक हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर दयानंद सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में ऐसी दो घटनाएं हुई हैं. एक मे तो टीकाकरण टीम के साथ बदतमीजी और तो दूसरे में मारपीट हुई. सूर्यवंशी ने बताया कि पहली घटना मनोर तहसील के गंजे जायशेठ गांव की है, जहां पर टीकाकरण अभियान को लेकर जनजागृती करने गए डॉक्टर्स और अन्य मेडीकल स्टाफ पर पहले तो गांव वाले गुस्साने लगे और समझाने बुझाने के समय उनमे से नौ गांववालों ने मिलकर टीम की पिटाई कर दी. इस घटने के तुरंत बाद ही लोकल पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी और पुलिस महकमा एक्शन में आया. फिर टीम ने तुरंत ही जाकर नौ में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सात लोग अब भी फरार हैं.


बालापूर गांव में गई टीम के साथ भी हुई बदतमीजी

इसी दिन एक दूसरी घटना भी सामने आई. यह घटना विक्रमगढ़ तहसील के बालापूर गांव की है, जहां पर टिकाकरण की जनजागृति करने गयी टीकाकरण टीम के साथ बत्तमीजी की गई. सूर्यवंशी ने एबीपी न्यूज को जानकारी दी कि हमें पुलिस सुरक्षा दी गयी है और अब हर टीकाकरण टीम के साथ पुलिस कर्मी होते हैं, ताकि ऐसी घटनाएं दुबारा ना हो. किसी भी स्वास्थ कर्मी को जान को खतरे में डालना ना पड़े.

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौर में पालघर के आदिवासी इलाकों में कोरोना का बहुत ज्यादा असर दिखाई दिया है. इन आदिवासी इलाकों में टीकाकरण करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. एक अधिकारी ने बताया कि हमने तो यह भी देखा है कि जब भी कोई सरकारी टीम यहां के गांव में आती हैं तब कई गांववाले इस डर से जंगलो में भाग जाते हैं कि कहीं उन्हे टीका ना लगा दें.


यह भी पढ़ें-


Explained: जानिए अब तक किन-किन राज्यों ने 12वीं की परीक्षाएं रद्द कीं हैं, कई राज्य जल्द लेंगे फैसला


Explained: दुनिया के इन देशों में हो रहा कोरोना के खिलाफ बच्चों का टीकाकरण, जानें किस वैक्सीन को मिली मंजूरी