महाराष्ट्र: कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे के समर्थकों का हंगामा, मंत्री न बनाए जाने पर कांग्रेस दफ्तर में की तोड़फोड़
पुणे में तोड़फोड़ हुई तो सोलापुर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को समर्थकों ने खून से खत लिखा. कांग्रेस विधायक प्रणिति शिंदे के समर्थको ने अपने खून से सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है और एतराज जताया है कि प्रणिति शिंदे के साथ नाइंसाफी हुई है.
![महाराष्ट्र: कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे के समर्थकों का हंगामा, मंत्री न बनाए जाने पर कांग्रेस दफ्तर में की तोड़फोड़ Maharastra: Miffed supporters destruct Cong office after MLA Thopte misses cabinet berth महाराष्ट्र: कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे के समर्थकों का हंगामा, मंत्री न बनाए जाने पर कांग्रेस दफ्तर में की तोड़फोड़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/01115216/c1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पुणे: महाराष्ट्र में 32 दिन बाद ठाकरे सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ, लेकिन राहत से ज्यादा मंत्रिमंडल विस्तार आफत लेकर आया है. पुणे में भोर से कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे के नाराज़ समर्थकों ने थोपटे को मंत्री न बनाए जाने पर कांग्रेस दफ्तर में जबरदस्त तोड़फोड़ की. पुलिस ने कई समर्थकों को गिरफ्तार किया है.
मंत्री पद नहीं मिलने से कई कांग्रेस नेता नाराज़
करीब 25-30 कार्यकर्ता कांग्रेस दफ्तर में घुसे और सामने जो भी दिखा उसे तोड़ दिया. तीन दिन पहले ही ठाकरे सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है. 32 दिन लगे गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में लेकिन जब हुआ तो कांग्रेस में भारी आक्रोश मच गया.
सोनिया गांधी को समर्थकों ने लिखा खून से लिखा खत
पुणे में तोड़फोड़ हुई तो सोलापुर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को समर्थकों ने खून से खत लिखा. कांग्रेस विधायक प्रणिति शिंदे के समर्थको ने अपने खून से सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है और एतराज जताया है कि प्रणिति शिंदे के साथ नाइंसाफी हुई है. प्रणीति शिंदे को सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल नही किया गया. प्रणिति शिंदे कांग्रेस के कद्दावर नेता सुशील शिंदे की बेटी हैं.
देखें वीडियो-
यह भी पढें-
CAA: नए साल की रात शाहीन बाग से लेकर साकेत तक प्रदर्शन, कई जगह समर्थन में भी हुई नारेबाजी
साल 2020 का पहला दिन, बैंक से जुड़े नियम, रेलवे किराए सहित आज से बदल जाएंगी ये चीजें
ट्रंप ने ईरान को दी नए साल की सबसे विघ्वंसक बधाई, कहा- दूतावास पर हुए हमले की कीमत चुकानी होगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)