मुंबई: मुंबई में तबाही मचाने के बाद बारिश रुक गई है. लेकिन अभी भी कई इलाकों में सड़कों पर जमे पानी से लोगों की काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई है. लोग सड़क यातायात की बजाय लोकल ट्रेनों में सफर करने के लिए मजबूर हो रहे हैं, लेकिन ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ से लोगों का हाल बेहाल है. मुंबई में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद बस, ट्रेन और विमान, तीनों सेवाएं प्रभावित रहीं.
बृहनमुंबई महा नगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी के मुताबिक शहर में लोकल ट्रेनें और बेस्ट की बसें समय से चल रही हैं. शहर में बेस्ट की 3,203 बसों में से 2,950 फिलहाल सड़कों पर हैं. मध्य रेलवे ने रविवार की समय सारणी के अनुरुप मुंबई में लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. हालांकि फिलहाल सामान्य कामकाजी दिनों के मुकाबले कुछ कम ट्रेनें चलेंगी.
अभी क्या हालात हैं?
- बारिश रुकने के बाद पश्चिम रेलवे ने अपनी सेवाएं पूरी तरह बहाल कर दी हैं, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है.
- मुंबई में गड्ढों की वजह से ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक सुस्त है. ये ट्रैफ़िक मुलुंड टोल नाका से लेकर विक्रोली तक है और उसके आगे घाटकोपर तक गाड़ियां रेंग रही है.
- मुबई में बारिश के बाद से एयरपोर्ट पर भी परेशानी है, क्योंकि मुख्य रनवे अभी तक नहीं खुल पाया है.
- कई इलाकों में रेलवे ट्रैक और रोड पर जमा पानी निकलने से यातायात सामान्य हुआ है.
रत्नागिरि में बांध में दरार से 6 लोगों की मौत, 19 लापता
वहीं, महाराष्ट्र के तटीय कोंकण क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद एक बांध में दरार आने से निचले इलाकों में पड़ने वाले गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 19 लोग लापता हैं. बांध में दरार आने से निचले इलाके में पड़ने वाले सात गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और कम से कम 12 मकान बह गए हैं. फिलहाल एनडीआरएफ और राज्य पुलिस के जवान तलाश अभियान चला रहे हैं.
राज्यसभा में उठा मुंबई की बारिश का मुद्दा
वहीं, मुंबई में बारिश का मुद्दा आज राज्यसभा में भी उठा. राज्यसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद माजिद मेनन ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा ‘‘देश भर में सबसे ज्यादा कर सरकार को देने वाले मुंबई महानगर के हालात आज बेहद दयनीय हैं. यह स्थिति तब है जब बीएमसी का साल 2019 के लिए बजट 30,000 करोड़ रूपये है.’’
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसे स्थानीय मुद्दा कह सकती है. लेकिन राष्ट्रीय टीवी चैनल पर जो दिखाया जा रहा है, उसे देख कर आंखें बंद नहीं की जा सकतीं. जगह-जगह पानी भरा हुआ है और अगर आपके पास नौका नहीं है तो आप घर से कहीं जा नहीं सकते. खबरे हैं कि ‘महानायक अमिताभ बच्चन कल घर से बाहर नहीं निकल पाए.’’
मेनन ने कहा, ‘’मुंबई में बारिश की वजह से हुए हादसों में 27 लोगों की जान जा चुकी है. इन 27 लोगों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है? उन्होंने कहा कि मुंबई को हर साल इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है. यह सिलसिला कब तक चलेगा?‘’
यह भी पढें-
World Cup: बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, शतकवीर रोहित बने ‘मैन ऑफ द मैच’
वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड- न्यूजीलैंड मैच पर 3 टीमों की किस्मत दांव पर
ABP EXCLUSIVE: तबरेज कांड के बाद खौफ में धातकीडीह गांव, धमकी के बाद पुलिस का पहरा
बजट 2019ः जानिए वित्त मंत्री और उनके 'बजट ब्रीफकेस' से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स