मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल अपना 49वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्हें हर छोटी बड़ी हस्तियों ने शुभकामनाएं संदेश भेजे. इस बीच कल उन्हें एक गरीब महिला मजदूर ने गिफ्ट के तौर पर 101 रुपए भेजे. जिसे देखकर सीएम देवेंद्र फडणवीस की आंखों में आंसू आ गए.
सीएम फडणवीस को गिफ्ट में 101 रुपए भेजने वाली महिला का नाम रेणुका साहिल गोंधली है, जो महाराष्ट्र के अहमदनगर के चिंचोली गांव की रहनी वाली है. महिला पेशे से मजदूर है. उसने ये रकम मनी ऑर्डर के जरिए मुख्यमंत्री राहत कोष को भेजी. 101 रुपए के साथ महिला ने सीएम के नाम एक पत्र भी लिखा, जिसमें उनसे अपने भतीजे की जान बचाने के लिए सीएम का आभार जताया.
रेणुका गोंधली ने बताया कि औरंगाबाद के गंगापुर के कनकोरी गांव में उनका 5 साल का भतीजा वेदांत कैंसर से पीड़ित था. बच्चे के माता-पिता बहुत गरीब थे, इसलिए उसका इलाज नहीं करा पा रहे थे. पहले ही उसके माता-पिता बच्चे के इलाज में काफी पैसा खर्च कर चुके थे.
मजदूर महिला ने आगे बताया, ‘’तब मैंने अपने बीमार भतीजे के इलाज के लिए सीएम फडणवीस के मोबाइल पर एसएमएस किया. सीएम डणवीस ने वह एसएमएस खारिज करने के बजाय तुंरत कार्यवाही की और वेदांत के इलाज के लिए 1.90 लाख रुपए दिए.’’ रेणुका ने बताया है कि बच्चा अब पूरी तरह से ठीक है.
मजदूर महिला ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के लिए दुआ भी मांगी और कहा, ‘’आपने मेरे एसएमएस को गंभीरता से लिया और मेरे भाई के बेटे की जान बचाई. मैं प्रार्थना करती हूं कि आप दूसरों के लिए भी इतनी बड़ी सेवा करें. इसलिए मैं अपनी तरफ से एक छोटा सा योगदान दे रही हूं. भगवान आपको आशीर्वाद दें.’’ रेणुका ने पत्र में कहा है कि जीवनभर आपको राष्ट्र की सेवा करने का मौका दिया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें
कश्मीर पर बड़बोलापन दिखाकर फंसे ट्रंप, भारत से लेकर अमेरिका तक हर तरफ हो रही किरकिरी
जम्मू-कश्मीर: जिस औरंगज़ेब को आतंकियों ने शहीद किया, अब उसके दो भाईयों ने भी ज्वाइन की इंडियन आर्मी
KBC 11 का दूसरा ट्रेलर लॉन्च, अमिताभ बच्चन बता रहे हैं सपनों के अलग उड़ान की एक नई कहानी
इस रिपोर्ट में देखिए- अमेरिका में पाकिस्तान की हुई बेइज्जती की पूरी कहानी