मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर ठनी हुई है. आज शिवसेना ने दो टूक कह दिया है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. शिवसेना बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका भी नहीं छोड़ रही. अब शिवसेना ने सामना में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात पर तंज कसा है. शिवसेना ने कहा है कि फडणवीस ने दिल्ली जाकर जोड़-तोड़ की होगी और बहुमत का आकंड़ा जुटा लिया होगा.
महाराष्ट्र को लेकर पूरे देश में उत्सुकता है- शिवसेना
शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा है, ‘’वर्तमान समय में महाराष्ट्र में क्या चल रहा है इसे जानने की उत्सुकता पूरे देश में है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में जाकर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘महाराष्ट्र में सरकार बनेगी और मैं खुद मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा.’ मुख्यमंत्री के इन वाक्यों से राज्य की गुत्थी सुलझेगी और एक सरकार मिलेगी, ऐसा समझने में कोई हर्ज नहीं होना चाहिए.’’
महाराष्ट्र: सीएम पर ड्रामा बरकरार, शिवसेना की BJP को दो टूक- ‘मुख्यमंत्री हमारा ही होगा’
जोड़-तोड़ की होगी- शिवसेना
संपादकीय में आगे लिखा है, ‘’त शाह से मिलकर सरकार बनाने के संबंध में बयान देते हैं. मतलब निश्चित ही उन्होंने जोड़-तोड़ की होगी और बहुमत का आंकड़ा जुटा लिया होगा.’’ शिवसेना ने कहा है, ‘’दिल्ली में प्रदूषण वाले वातावरण में महाराष्ट्र को रोशनी दिखाने का काम मुख्यमंत्री ने किया, इसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है.’’
शिवसेना ने कहा, ‘’सरकार के लिए आवश्यक बहुमत का आंकड़ा जुटाने में अगले चार-पांच दिन लगेंगे. ये कसरत दिल्ली के काले धुएं में विमान उतारने जैसा ही है. गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ तो दूसरी तरफ श्री शरद पवार, सोनिया गांधी से मिलकर क्या गुफ्तगू करते हैं इसे देखना जरूरी है. महाराष्ट्र में जल्द-से-जल्द सरकार की स्थापना देश की दृष्टि से जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही वो समस्त जनता के लिए भी महत्वपूर्ण है.’’
संपादकीय में कहा गया है, ‘’नई सरकार उन्मुक्त वातावरण में आए पर मजबूत सरकार आए यही अपेक्षा है. महाराष्ट्र की जनता ने ‘जनादेश’ दे दिया है. जनता को कम मत आंको. दिल्ली के गंदे वातावरण में मुरझाते मुख्यमंत्री महाराष्ट्र में जब उतरेंगे तब उन्हें अगला कदम बढ़ाना ही होगा. उनके कदमों पर ही राज्य की अगली दिशा तय होगी.’’
यह भी पढ़ें-
यूपी पीएफ घोटाला: UPPCL के पूर्व एमडी एपी मिश्रा गिरफ्तार, DHFL में 2631 करोड़ डुबोने का आरोप
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष बोले- विदेशी नस्ल की गायें गोमाता नहीं, हमारी आंटी हैं
ICC ने जारी किया T20 World Cup 2020 का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां होंगे मैच
Photo: पुलिस की गिरफ्त में आए सट्टेबाज की टी शर्ट पर जो लिखा था, उसे पढ़कर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे