महाराष्ट्र: BJP को झटका, अकेले लोकसभा चुनाव लड़ सकती है शिवसेना
साल 2014 के चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 48 में से 39 सीटें मिली थी. लेकिन साल 2014 के बाद दोनों पार्टियों के रिश्तों में दरार आई.
मुंबई: महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. राज्य में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ सकती है. बीजेपी लगातार कोशिश में है कि शिवसेना की नाराजगी को दूर करे ताकि इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उसे महाराष्ट्र में सीटों का नुकसान न हो. महाराष्ट्र में शिवसेना के कोटे से मंत्री रामदास कदम ने कहा है, ''शिवसेना लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ने वाली है. इस बात का फैसला पहले ही ले लिया गया था.''
महाराष्ट्र में अक्टूबर 2019 में विधानसभा चुनाव भी
शिवसेना ने अपने तेवर नरम नहीं किए हैं. आज शिवसेना के नेताओं की बैठक में अकेले चुनाव लड़ने की बात दोहराई गई. वहीं बीजेपी कह रही है कि वो अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अक्टूबर 2019 में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.
तीन राज्यों में हार के बाद हालात ऐसे हैं कि बीजेपी जरूर चाहेगी कि महाराष्ट्र में शिवसेना से उसका गठबंधन हो, जबकि शिवसेना अकेले चुनाव लड़ने की बात कहकर बीजेपी पर दबाव बढ़ा रही है. ऐसे में देखऩा होगा कि क्या शिवसेना किसी फॉर्मूले पर मानती है या वाकई अकेले लड़कर चुनाव मैदान में अपनी ताकत आजमाएगी.
अमित शाह ने भी दिए थे अकेले चुनाव लड़ने के संकेत
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के सांसदों की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. अमित शाह ने सांसदों की बैठक में कहा था, "महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ अलायंस को लेकर हम सकारात्मक हैं, लेकिन कुछ खोकर हम अलायंस नहीं करेगे."
पिछले आम चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को मिली थी 39 सीटें
देश में उत्तरप्रदेश के बाद सबसे बडा लोकसभा सीट वाला राज्य महाराष्ट्र है. साल 2014 के चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 48 में से 39 सीटें मिली थी, लेकिन 2014 के बाद दोनों पार्टियों के रिश्तों में दरार आई. दोनों ने विधानसभा चुनाव अलग लड़ा जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. चुनाव बाद समझौते के तहत सरकार जरूर बनी लेकिन शिवसेना हमले का कोई मौका नहीं छोड़ती.
यह भी पढ़ें-
झारखंड: PM मोदी बोले- कर्जमाफी कांग्रेस का झूठ, सिर्फ दलालों की जेब भरती है पार्टी
खुशखबरीः किसानों को तोहफा दे सकती है मोदी सरकार, खाते में 10 हजार रूपये भेजे जाने की योजना पर मंथन
लोकसभा चुनाव: मायावती अपने बर्थडे पर दे सकती हैं अखिलेश को तोहफा, कांग्रेस से दूरी
वीडियो देखें-