मुंबई: महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के 29 दिन बाद आज आखिरकार सरकार बन ही गई. आज सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. बड़ी बात यह है कि एनसीपी चीफ शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आपको बताते हैं कि कब-कब कैसे-कैसे क्या-क्या घटा? यानी बीजेपी ने कब सरकार बनाने की पहल शुरू की.


रात 9:30 बजे-


कल रात 9:30 बजे के आसपास देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास सरकार बनाने का दावा पेश करने पहुंचे. फडणवीस ने अपने पास 173 विधायकों के समर्थन होने का दावा किया. इस दावे में देवेंद्र फडणवीस ने 54 एनसीपी के विधायक और 14 निर्दलीय और अन्य विधायकों के समर्थन होने का दावा किया.


रात 12:00 बजे-


रात 12:00 बजे के आसपास एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास एनसीपी के 54 विधायकों की हस्ताक्षर सहित सूची लेकर पहुंचे. अजित पवार ने अपना समर्थन देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी को देने का पत्र राज्यपाल को सौंपा. एनसीपी का समर्थन पत्र मिलने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इस बात से संतुष्ट हो गए के देवेंद्र फडणवीस के पास सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा है.


रात 12:30 बजे-


रात 12:30 बजे ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में लोकतांत्रिक सरकार के गठन का रास्ता साफ करने के लिए राष्ट्रपति शासन हटाने का निर्णय लिया और केंद्र को राज्य में गठबंधन सरकार बनने के हालात बनने की जानकारी देते हुए राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश भेज दी.


सुबह 5.30 बजे-


सुबह 5.30 बजे के आसपास राज्य में लगा राष्ट्रपति शासन हटाने की जानकारी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को दी गई.


सुबह 6:00 बजे-


सुबह 6:00 बजे के आसपास राज्यपाल सुबह देवेंद्र फडणवीस सरकार की शपथ कराने का निर्णय लिया.


सुबह 6:30 बजे


सुबह 6:30 बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार के शपथ ग्रहण कराने की अर्जी भेजी गई. अर्जी में सुबह ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का निवेदन भी था.


8 बजकर 07 मिनट पर शपथग्रहण


राज्यपाल को बीजेपी की तरफ से शपथ ग्रहण की अर्जी मिलने के बाद ही राज्यपाल ने सुबह 8 बजकर 07 मिनट पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की शपथ ग्रहण कराई.


वीडियो देखें-