मुंबई: कोल्हापुर हवाई अड्डे का नाम बदलकर होगा छत्रपति राजाराम महाराज हवाई अड्डा
सीएम फडणवीस ने कहा कि प्रस्ताव को अब केंद्र के पास भेजा जाएगा. काफी लंबे समय से जिले के लोगों और नेताओं की तरफ से कोल्हापुर हवाई अड्डे का नाम बदलकर छत्रपति राजाराम महाराज हवाई अड्डा रखे जाने की मांग की जा रही थी.
![मुंबई: कोल्हापुर हवाई अड्डे का नाम बदलकर होगा छत्रपति राजाराम महाराज हवाई अड्डा Maharshtra Assembly passes resolution to rename Kolhapur airport मुंबई: कोल्हापुर हवाई अड्डे का नाम बदलकर होगा छत्रपति राजाराम महाराज हवाई अड्डा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/26161921/deve.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा ने कोल्हापुर हवाई अड्डे का नाम बदलकर छत्रपति राजाराम महाराज हवाई अड्डा रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कोल्हापुर के पूर्व शाही परिवार के एक सदस्य के नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखने का प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया था.
#Maharashtra Legislative Assembly unanimously supports the motion moved by CM Devendra Fadnavis to recommend the Government of India to rename #Kolhapur airport as Chhatrapati Rajaram Maharaj Airport, Kolhapur (file pic) pic.twitter.com/0nodsHYi50
— ANI (@ANI) March 26, 2018
महाराज राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज के बेटे थे छत्रपति राजाराम
अध्यक्ष ने फिर इस पर वोटिंग शुरू की और यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ. सीएम फडणवीस ने कहा कि प्रस्ताव को अब केंद्र के पास भेजा जाएगा. काफी लंबे समय से जिले के लोगों और नेताओं की तरफ से कोल्हापुर हवाई अड्डे का नाम बदलकर छत्रपति राजाराम महाराज हवाई अड्डा रखे जाने की मांग की जा रही थी. कोल्हापुर नगर निकाय पहले ही इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर चुका है. छत्रपति राजाराम, महाराज राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज के बेटे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)