मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा ने कोल्हापुर हवाई अड्डे का नाम बदलकर छत्रपति राजाराम महाराज हवाई अड्डा रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कोल्हापुर के पूर्व शाही परिवार के एक सदस्य के नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखने का प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया था.





महाराज राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज के बेटे थे छत्रपति राजाराम


अध्यक्ष ने फिर इस पर वोटिंग शुरू की और यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ. सीएम फडणवीस ने कहा कि प्रस्ताव को अब केंद्र के पास भेजा जाएगा. काफी लंबे समय से जिले के लोगों और नेताओं की तरफ से कोल्हापुर हवाई अड्डे का नाम बदलकर छत्रपति राजाराम महाराज हवाई अड्डा रखे जाने की मांग की जा रही थी. कोल्हापुर नगर निकाय पहले ही इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर चुका है. छत्रपति राजाराम, महाराज राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज के बेटे थे.