एक्सप्लोरर
Advertisement
NCP Crisis: देर रात CM शिंदे और फडणवीस के बीच हुई मीटिंग, महाराष्ट्र के सियासी बवाल से जुड़े 10 अपडेट्स
Maharshtra Politics Updates: महाराष्ट्र की सियासत में मचे घामासान के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की देर रात (6 जुलाई) मुलाकात ने सियासी हलचल और बढ़ा दी है.
Maharashtra Politics: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) में चल रही उथल-पुथल के बाद अब महाराष्ट्र सरकार में हलचल शुरू हो गई है. एनसीपी पर दावेदारी मजबूत करने के लिए आज शरद पवार गुट आज निर्वाचन आयोग जाएगा. पवार गुट मंत्रिमंडल विस्तार और आगे की रणनीति पर बैठक कर सकता है. बीजेपी विधायक दल की बैठक भी आज (7 जुलाई) है. पढ़ें महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़े 10 बड़े अपडेट-
- महाराष्ट्र में आज भी मचेगा सियासी घमासान. दिल्ली में शरद पवार गुट की बैठक तो अजित पवार का मुंबई में मंथन होगा. पवार गुट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब अजित पवार गुट मुंबई में रणनीति बनाएगा.
- NCP की वर्किंग कमेटी ने 9 विधायकों को बाहर करने के शरद पवार के फैसले को मंजूरी दे दी है. प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनडीए से हाथ मिलाने वाले पर नाराजगी जाहिर की. शरद पवार को कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है.
- NCP में मचे घमासान के बीच अजित पवार का बयान आया है. उन्होंने कहा, मेरे नाम 5 बार राज्य का उपमुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बना है. मुझे इससे आगे बढ़कर काम करना है.
- अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बनने पर मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा है. एनसीपी मलाईदार विभाग मांग रही है. वहीं शिंदे गुट बड़े विभाग नहीं देना चाहता.
- महाराष्ट्र की राजनितिक स्थिति पर महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे का बयान आया है. नाराजगी की बातों को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि गलत अफवाह फैलाने से हमारे गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
- आज मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. सभी विधायकों और विधान पार्षदों के शामिल होने की संभावना है. कैबिनेट विस्तार, आगामी मॉनसून सत्र और पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा होगी.
- कल दिल्ली में राहुल गांधी और शरद पवार की मुलाकात हुई. महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर बातचीत हुई. मुलाकात से सियासी गलियारों में चर्चा है.
- शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने बयान दिया. उन्होंने कहा- कुछ लोगों के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. अभी सब कुछ हमारे पास है. विधायक दल के टूटने का मतलब नहीं कि पार्टी में टूट हुई.
- महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने गुट के पूर्व कोर्पोरेटर्स से मुलाकात की. पूर्व कोर्पोरेटर्स को मातोश्री में आमंत्रित किया.
- सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में शामिल होने से दो दिन पहले ही अजित पवार गुट ने एनसीपी के अध्यक्ष के पद पर शरद पवार को हटाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा था और पार्टी के शीर्ष पद के लिए अजित पवार के नाम का सुझाव दिया था.
ये भी पढ़ें-
'महाराष्ट्र को तोड़ना चाहती है बीजेपी', उद्धव ठाकरे बोले- पहले शिवसेना, अब एनसीपी, इसके बाद...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion: भारतीय दर्शन और दर्शन से पहले बांग्लादेश में पीठाध्यक्षों की गिरफ्तारी, वहां खतरे में हिंदू
Opinion