राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी महाशिवरात्रि की बधाई, मंदिरों में उमड़ा शिवभक्तों का हुजूम
देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में सुबह से ही भोले के भक्तों का तांता लगा हुआ है. भक्तगण शिव के जयकारों के साथ जलाभिषेक कर रहे हैं. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर देशवासियों को महाशिवरात्रि के पर्व की बधाई देते हुए सभी के जीवन मे शांति, समृद्धि और सौभाग्य की कामना की है.
देश भर में आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है. देशभर के मंदिरों में भगवान भोले के भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं. वहीं हरिद्वार में महाकुंभ का पहला स्नान भी आज से शुरू हो चुका है. इस बीच देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई दी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दी महाशिवरात्रि की बधाई
महाशिवरात्री के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा है, “ महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं. देवी पार्वती और भगवान शिव के विवाह के पावन स्मरण स्वरुप मनाया जाने वाला यह उत्सव सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी हो.
महाशिवरात्रि के पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। देवी पार्वती और भगवान शिव के विवाह के पावन स्मरण स्वरुप मनाया जाने वाला यह उत्सव सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी हो।
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 11, 2021
पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने भी महाशिवरात्रि के पर्व पर देशवासियों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा है, “ देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं. हर-हर-महादेव.”
देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं। हर-हर महादेव!
Greetings on the special occasion of Mahashivratri. Har Har Mahadev! — Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2021
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी महाशिवरात्रि की बधाई दी
महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, “ भगवान भोलेनाथ की पावन अराधना को समर्पित ‘महाशिवरात्रि’ के पर्व की सभी भक्तों एवं प्रदेशवासियों को अनंत शुभकमानाएं देवाधिदेव महादेव की कृपा से सभी प्राणियों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और सद्भाव का वास हो. समस्त जगत का कल्याण हो. ‘हर हर महादेव’.”
बता दें कि महाशिवरात्रि का पर्व देश भर में श्रद्धालु धूमधाम और परंपरागत तरीके से मना रहे हैं. कई भक्तों ने व्रत भी रखा है. वहीं शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. पूरा वातावरण भोले के जयकारों और ओम नम: शिवाय से भक्तिमय हो उठा है.भगवान भोलेनाथ की पावन आराधना को समर्पित 'महाशिवरात्रि' के पर्व की सभी भक्तों एवं प्रदेशवासियों को अनंत शुभकामनाएं।
देवाधिदेव महादेव की कृपा से सभी प्राणियों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और सद्भाव का वास हो। समस्त जगत का कल्याण हो। 'हर हर महादेव' — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 11, 2021
ये भी पढ़ें
ममता की चोट पर बीजेपी ने लगाया सहानुभूति के लिए नाटक का आरोप, CBI जांच की मांग