देश भर में आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है. देशभर के मंदिरों में भगवान भोले के भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं. वहीं हरिद्वार में महाकुंभ का पहला स्नान भी आज से शुरू हो चुका है. इस बीच देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई दी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दी महाशिवरात्रि की बधाई
महाशिवरात्री के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा है, “ महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं. देवी पार्वती और भगवान शिव के विवाह के पावन स्मरण स्वरुप मनाया जाने वाला यह उत्सव सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी हो.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने भी महाशिवरात्रि के पर्व पर देशवासियों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा है, “ देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं. हर-हर-महादेव.”
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी महाशिवरात्रि की बधाई दी
महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, “ भगवान भोलेनाथ की पावन अराधना को समर्पित ‘महाशिवरात्रि’ के पर्व की सभी भक्तों एवं प्रदेशवासियों को अनंत शुभकमानाएं देवाधिदेव महादेव की कृपा से सभी प्राणियों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और सद्भाव का वास हो. समस्त जगत का कल्याण हो. ‘हर हर महादेव’.”
बता दें कि महाशिवरात्रि का पर्व देश भर में श्रद्धालु धूमधाम और परंपरागत तरीके से मना रहे हैं. कई भक्तों ने व्रत भी रखा है. वहीं शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. पूरा वातावरण भोले के जयकारों और ओम नम: शिवाय से भक्तिमय हो उठा है.
ये भी पढ़ें
ममता की चोट पर बीजेपी ने लगाया सहानुभूति के लिए नाटक का आरोप, CBI जांच की मांग