Mahatma Gandhi Death Anniversary: 'कभी भुलाया नहीं जा सकता बापू का बलिदान', पीएम मोदी की महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
Mahatma Gandhi Death Anniversary 2023: भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाने में विशेष योगदान दिया है. आज उनकी 75वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है.
Tribute To Mahatma Gandhi: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज (30 जनवरी) 75वीं पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi's Death Anniversary) है. आज राजघाट में बापू की समाधि पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन होना है. सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देंगे. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया. पीएम ने कहा कि वह उनके गहन विचारों को याद करते हैं.
30 जनवरी की तारीख देश के इतिहास में एक काले दिन के तौर पर दर्ज है. 30 जनवरी, साल 1948 वही तारीख है जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. यह दिन पूरे देश के लिए क्षति का दिन बन गया था इसलिए महात्मा गांधी की याद में उनकी पुण्यतिथि को भारत शहीद दिवस के तौर पर मनाता है.
'कभी नहीं भूलाए जा सकते बापू के बलिदान'
पीएम मोदी ने कहा, "मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं. मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं जो राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए. बापू के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा और विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे."
I bow to Bapu on his Punya Tithi and recall his profound thoughts. I also pay homage to all those who have been martyred in the service of our nation. Their sacrifices will never be forgotten and will keep strengthening our resolve to work for a developed India.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2023
हर साल 30 जनवरी को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुख (सेना, वायु सेना और नौसेना) दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी बापू की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट कर कहा विश्व शांति और भारत की प्रगति का जो मार्ग उन्होंने दिखाया वह आज भी बहुत प्रासंगिक है. उनकी प्रेरणा से ही आज एक नए और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण प्रगति पर है.
पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें नमन करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। विश्व शांति और भारत की प्रगति का जो मार्ग उन्होंने दिखाया वह आज भी बहुत प्रासंगिक है। उनकी प्रेरणा से ही आज एक नए और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण प्रगति पर है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 30, 2023
ये भी पढ़ें: