Hindu Mahasabha Durga Pandal Row: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा (Hindu Mahasabha) के दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Pandal) में असुर (Asur) की जगह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) जैसी मूर्ति रखी गई. मामले को लेकर हिंदू महासभा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज शिकायत कराई गई है. इसके बाद मूर्ति को फिर से बनाया गया है, अब उस स्थान पर असुर की मूर्ति लगाई गई है. 


महात्मा गांधी की मूर्ति को असुर की जगह लगाने पर विवाद गरमा गया है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, सीपीआईएम और अन्य विपक्षी दलों के साथ बीजेपी ने भी इस पर अपना विरोध जताया है. वहीं, दुर्गा पंडाल के आयोजकों ने कहा है कि यह एक संयोग है लेकिन स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी की भूमिका के लिए उनकी आलोचना की जानी चाहिए.






हिंदू महासभा ने क्या कहा?


इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, अखिल भारतीय हिंदू महासभा की पश्चिम बंगाल इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रचूड़ गोस्वामी ने कहा, ''जरूरी नहीं कि एक गंजे सिर वाला चश्मा पहना हुआ व्यक्ति गांधी ही हो. देखिये असुर ने एक ढाल भी पकड़ रखी है. गांधी ने कभी ढाल नहीं पकड़ी थी. यह संयोग है कि मां दुर्गा जिसे मार रही हैं, वह गांधी जैसा दिखता है. कई लोगों ने कहा कि यह गांधी जैसा दिखता है. हालांकि, यह भी सत्य है कि गांधी की आलोचना करने की जरूरत है.''


टीएमसी और बीजेपी का रिएक्शन


तृणमूल कांग्रेस ने इसे ऊंचे दर्जे की अभद्रता बताया. टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा, ''यह बीजेपी का असली चेहरा है. बाकी वे जो भी करते हैं वो नाटक है. महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं. दुनिया गांधी और उनकी विचारधारा का सम्मान करती है. महात्मा गांधी का ऐसा अपमान स्वीकार नहीं किया जा सकता है. हम पुरजोर विरोध करते हैं.''


बीजेपी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ''हम ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करते हैं. ऐसी चीजें निश्चित तौर पर अस्वीकार्य हैं और प्रशासन को आयोजकों के खिलाफ तुरंत कदम उठाना चाहिए.''


ये भी पढ़ें


Congress President Election 2022: मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ आए शशि थरूर, कहा- 'दोनों को एक-दूसरे से नहीं, बल्कि बीजेपी से लड़ना है'


महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- कश्मीर में पहाड़ी और गुर्जरों के समुदाय को लड़वाना चाहती है