नई दिल्ली: नए संसद भवन का निर्माण कार्य तेजी से जारी है. नया संसद भवन उसी परिसर में बन रहा है जिसमें वर्तमान संसद भवन है. ऐसे में संसद भवन परिसर के कई स्थानों में फ़ेरबदल किया जा रहा है. स्वागत कक्ष से लेकर पार्किंग तक, सबकी जगह बदली जा रही है. संसद भवन परिसर की सबसे जानी पहचानी जगह है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति.


संसद भवन परिसर में बदली गई महात्मा गांधी की प्रतिमा की जगह


संसद सत्रों के दौरान विपक्ष के सांसद मूर्ति के सामने सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करते आए हैं. गांधी जी की प्रतिमा संसद परिसर में संसद भवन के गेट नंबर 1 के ठीक सामने स्थापित है. लेकिन अब गांधी की मूर्ति का स्थान बदल दिया गया है. मंगलवार को मूर्ति को पुरानी जगह से हटाकर दूसरी जगह रख दिया गया है. प्रतिमा को संसद भवन परिसर में ही गेट नंबर 1 के सामने से हटाकर गेट नंबर 2 और 3 के बीच में स्थापित कर दिया गया.


गेट नंबर 1 के सामने से हटाकर गेट नंबर 2 और 3 के बीच किया गया


गेट नंबर 3 लोकसभा अध्यक्ष के संसद भवन की इमारत में प्रवेश का गेट है. ऐसा नए संसद भवन के निर्माण के चलते किया गया है. हालांकि पहले ये आशंका जताई जा रही थी कि स्थान की कमी के चलते गांधी जी की प्रतिमा संसद भवन परिसर से हटा दी जाएगी. 16 फुट की कांस्य की प्रतिमा को प्रसिद्ध शिल्पकार राम सुतार ने बनाया था. 1993 में राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने गांधी जयंती के दिन प्रतिमा का अनावरण किया था. प्रतिमा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कमल की मुद्रा में बैठे हुए दिखाए गए हैं और ये संसद भवन के अलावा परिसर में सबसे लोकप्रिय स्थानों में शामिल है.


पीएम मोदी ने गुरु गोविंद सिंह को किया नमन, कहा- समाज निर्माण के लिए जीवन भर रहे समर्पित


असम में पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी कांग्रेस, सीएम के चेहरे पर साधी चुप्पी