Mahatma Gandhi Statue: इटली में खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है. दरअसल, यह घटना जी7 बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इटली यात्रा से कुछ दिन पहले हुई है. इस दौरान पीएम मोदी महात्मा गांधी की इस प्रतिमा का उद्घाटन करने वाले थे. भारत ने इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला उठाया है. इस पर इटली के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने रिकॉर्ड समय में इस प्रतिमा को साफ कर दिया है.


दरअसल, इटली में आगामी 13 से 15 जून तक जी-7 शिखर सम्मेलन का कार्यक्रम होना है. ऐसे में इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है. इस दौरान महात्मा गांधी की इस प्रतिमा का उद्घाटन किया जाना था. ऐसे में खालिस्तानियों की इस करतूत को बेहद शर्मनाक माना जा रहा है.






 


विदेश मंत्रालय ने इटली के सामने उठाया मुद्दा


महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान भारतीय विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा है कि हमने इसकी रिपोर्ट देखी है और हमने इस मुद्दे को इतालवी अधिकारियों के सामने भी उठाया है. फिलहाल, गांधी जी की प्रतिमा को ठीक कर दिया गया है. हालांकि, इस मामले में इटली के अधिकारियों के साथ बातचीत की गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.


जिम्मेवार दोषियों के खिलाफ इटली प्रशासन ने कार्रवाई की शुरू


हालांकि, इटली प्रशासन ने इस घटना के जिम्मेवार दोषियों को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, जी-7 शिखर सम्मेलन के पहले इटली में सुरक्षा के कड़ें बंदोबस्त के इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में गांधी जी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की घटना को पुलिस भी काफी गंभीरता से ले रही है.


ये भी पढ़ें: Terrorist Attack in Jammu: 'पीएम मोदी को चीखें नहीं सुनाई दे रहीं', आतंकी हमलों से घायल हुआ जम्मू कश्मीर तो बोले राहुल गांधी