Loksabha Elections 2024: महाराष्ट्र में जारी सियासी खींचतान के बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लोकसभा चुनाव 2024 साथ मिलकर लड़ने को लेकर महाविकास अघाड़ी के घटक दलों में सहमति बन गई है. चुनाव के लिए सीट बंटवारे के फार्मूले पर भी मुहर लग गई है. सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे गुट 21, एनसीपी 19 और कांग्रेस 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसमें अपने मित्र दलों को अपने कोटे से सीट देने का भी फैसला किया गया है.
सूत्र की मानें तो 5 से 6 सीट ऐसी हैं जिस पर अभी तीनों पार्टियों के प्रमुख नेताओं का एकमत नहीं हुआ है. इसमें बदलाव की संभावना हो सकती है. वहीं, मुंबई की 6 लोकसभा सीटों में से 4 पर उद्धव ठाकरे गुट अपने उम्मीदवार उतारेंगे जबकि एक सीट कांग्रेस को और एक सीट एनसीपी के खाते में जाएगी.
संगठन को मजबूत बनाने का प्लान
इससे पहले मुंबई में महाविकास अघाड़ी की महा बैठक बुधवार (15 मार्च) को वाईबी सेंटर में हुई थी. इसमें संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्लान बनाया गया. इस मौके पर अलग-अलग जिलों के नेताओं को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं. उद्धव ठाकरे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्रपति महाराज ने जो अपने दम पर करके दिखाया था. वही अब MVA में हम सबको साथ करके दिखाना है.
'एक-एक शख्स को जोड़ना जरूरी'
ठाकरे ने बैठक के दौरान कहा कि चुनाव आते हैं जाते हैं, लेकिन 2024 चुनाव निर्णायक है. अगर इस चुनाव में बीजेपी को नहीं रोका तो देश मे तानाशाही का राज होगा. उसके बाद साथ रहे न रहे चुनाव आए या जाए यह जरूरी नहीं है. हमें हर गांव के एक-एक शख्स को जोड़ना है और हमें एक साथ महा विकास आघाड़ी के प्लेटफार्म पर काम करना है.
ये भी पढ़ें: