झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ मस्ती के मूड में नजर आए महेंद्र सिंह धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी अपने गृह राज्य झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ रांची में नजर आए. रांची के जेएससीए स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों लोग मस्ती के मूड में दिखाई दिए.
रांची: टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी अपने गृह राज्य झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ रांची में नजर आए. रांची के जेएससीए स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों लोग मस्ती के मूड में दिखाई दिए. इस दौरान माही और सोरेन कभी सोलर रिक्शा में घूमते दिखे तो कभी कहकहे लगाते नजर आए. इस मौके पर लोग धौने के साथ फोटो लेने की जद्दोजहद करते भी दिखाई दिए.
Jharkhand: Chief Minister Hemant Soren and Mahendra Singh Dhoni at an event at JSCA Stadium in Ranchi. pic.twitter.com/fHO0qAirnk
— ANI (@ANI) January 22, 2020
भीड़ धोनी के नाम के नारे लगा रही थी और कुछ उत्साही लोग ऐसे भी थे जिन्हें धोनी के साथ सेल्फी लेने का मौका मिल गया. रांची के जेएससीए स्टेडियम को देश का पहला ग्रीन स्टेडियम कहा जा रहा है क्योंकि यहां पर 400 किलोवाट सोलर उर्जा पैदा की जा रही है और उसी का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. 2017 में इस कार्यक्रम को शुरू किया गया था और अब ये कार्यक्रम पूरा हो चुका है.
अजहरुद्दीन पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा, कहा- 100 करोड़ का डिफेमेशन केस करूंगा
इसी स्टेडियम में कैफे, फिटनेस हब आदि का उद्घाटन किया गया जिसमें एमएस धोनी और मुख्यमंत्री पहुंचे थे. धोनी और मुख्यमंत्री दोनों पत्ते से बनी सीटी बजाने की कोशिश करते दिखाई दिए. दोनों ने साथ में कॉफी पी और प्रदेश में खेल व खिलाड़ियों को लेकर भी चर्चा की. अब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
सउदी अरब के प्रिंस सलमान ने अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस के फोन को किया हैक!
आपको बता दें कि हाल ही में क्रिकेटर्स के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का एलान किया गया था और इस लिस्ट में धोनी का नाम शामिल नहीं था. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया है और शायद उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिले जो उनका फेयरवेल मैच होगा. हालांकि इस पर धोनी या बीसीसीआई की ओर से स्पष्ट कुछ कहा नहीं गया है.