'अतीक जैसे माफिया इसलिए फलते-फूलते हैं, क्योंकि BSP...', बीजेपी नेता ने मायावती पर उठाए गंभीर सवाल
Mahesh Jehthmalani On Mayawati: महेश जेठमलानी ने कहा कि अतीक अहमद जैसे माफिया डॉन लगातार आपराधिक गतिविधियों के बावजूद फलते-फूलते हैं, क्योंकि उन्हें राजनीतिक दलों से संरक्षण मिलता है.
Mahesh Jehthmalani On SP-BSP: बीजेपी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी (Mahesh Jehthmalani) ने अतीक को लेकर तमाम राजनीतिक दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने अतीक जैसे अपराधियों को सियासी संरक्षण देने का दावा करते हुए सपा और बसपा पर सवाल उठाए. इस दौरान उन्होंने मुंबई में दाऊद साम्राज्य और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांठगांठ का भी जिक्र किया.
जेठमलानी ने कहा कि अतीक अहमद जैसे माफिया डॉन लगातार आपराधिक गतिविधियों के बावजूद फलते-फूलते हैं, क्योंकि वे राजनीतिक दलों को पैसा देते हैं और इसके बदले में उन्हें संरक्षण मिलता. अतीक 2004-2018 से समाजवादी पार्टी का सदस्य था. 2008 में गिरफ्तार होने के बाद जब मायावती मुख्यमंत्री थीं तो 2012 में सपा के सत्ता में आने पर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया, जबकि उसकी आपराधिक गतिविधियां चरम पर थीं.
'योगी सरकार ने कराया गिरफ्तार'
योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद ही उसे फिर से गिरफ्तार किया गया और आखिरकार 2019 में उमेश पाल के 2006 में अपहरण मामले में दोषी ठहराया गया. यह योगी सरकार ही थी जिसने उसकी अवैध कमाई की 11000 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करके उसके वित्तीय प्रभाव को समाप्त कर दिया. उसकी दौलत छीन ली गई.
ये भी पढ़ें: