कोट्टायम (केरल): केरल के कोट्टायम जिले में एक अजीबोगरीब हादसे में एक महावत अपने ही हाथी की चपेट में आ गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी.


पुलिस ने बताया कि अरूण पाणिकर (40) नाम के इस महावत ने अपने हाथी को नहलाने के लिए उसे जमीन पर लेटने का निर्देश दिया. हाथी उसके आदेश को गलत समझा और वह दूसरी ओर लेटने के बजाए उसी ओर ही लेट गया जिस तरफ महावत खड़ा था. हाथी की इस नादानी से बेखबर अरूण जमीन और हाथी के बीच में आकर कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हाथी का मालिकाना हक नगर के एक अस्पताल के पास है.


बड़ी खबर: 26 फरवरी के बाद से मसूद को करीबियों ने नहीं देखा, पाक मीडिया ने कहा- जिंदा है

महाशिवरात्रि पर शिवालों में लगी भक्तों की भीड़, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

अहमदाबाद: अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए