Munawar Delhi Show: मुनव्वर फारूकी का शो कैंसिल होने पर भड़कीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा, दिल्ली पुलिस से पूछा ये सवाल
Comedian Munawar Faruqui: 28 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली स्थित सिविक सेंटर में मुनव्वर फारूकी का शो होना था. दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग ब्रांच (Licensing Branch) ने इसके लिए इजाजत देने से मना कर दिया.
Munawar Faruqui Delhi Show: कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को दिल्ली में शो के लिए पुलिस से इजाजत नहीं मिली. उनके इस शो को विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) द्वारा दी गई धमकी के बाद कैंसिल कर दिया गया. अब इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इसपर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने बयान जारी किया है.
महुआ ने ट्वीट कर कहा कि गांधीजी ने कहा, "मैं नहीं चाहता कि मेरा घर चारों तरफ से दीवारों से घिरा हो और मेरी खिड़कियां भरी हों." उन्होंने सवाल करते हुए तंज कसा कि क्या भारत @75 का सांप्रदायिक सौहार्द आज इतना नाजुक है कि कॉमेडी शो से बाधित है? इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली पुलिस के इस फैसले के बाद उन्हें 'स्पिनलेस' बताया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 28 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली स्थित सिविक सेंटर में फारूकी का शो होना था, लेकिन दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग ब्रांच (Licensing Branch) ने इसके लिए इजाजत देने से इनकार कर दिया है. काफी समय से फारूकी विवादों में घिरे हुए हैं. अक्सर उनपर आरोप लगता है कि उनकी कॉमेडी से लोगों की भावनाएं आहत होती हैं.
बेंगलुरु में भी कैंसिल हुआ था शो
स्टैंडअप कॉमेडियन का शो इससे पहले बेंगलुरु में भी रद्द हुआ था. हालांकि, इसके पीछे की वजह उनके खराब स्वास्थ्य को बताया गया था. वहीं, हैदराबाद में भी उनके शो के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था. इस शो के दौरान हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी की गई थी, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची थी.
VHP ने दिल्ली पुलिस को लिखा था पत्र
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर 28 अगस्त को होने वाले फारूकी के शो को रद्द करने की मांग की थी. साथ ही उन्होंने शो कैंसिल नहीं करने पर विरोध की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था यह व्यक्ति अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाता है. यही कारण है कि भाग्य नगर में भी सांप्रदायिक तनाव बढ़ा था. उन्होंने शो को तुरंत रद्द करने का आग्रह किया था.
ये भी पढ़ें :
दिल्ली में नहीं होगा Munawar Faruqui का शो, VHP की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम