(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahua Moitra Row: तीन बैग्स लेकर संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पहुंचीं महुआ, जानें उनसे हो रहे हैं क्या सवाल-जवाब
Mahua Moitra Case: घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा आज यानी गुरुवार को संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई हैं. उनसे सवाल जवाब होंगे.
Cash For Query Case: घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार (2 नवंबर) को इस मामले में संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई हैं. टीएमसी सांसद ने स्वीकार किया है कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को अपनी पार्लियामेंट्री आईडी इस्तेमाल करने के लिए दिया था.
हालांकि उन्होंने रुपये लेकर सवाल पूछने के आरोपों का खंडन किया है. चलिए आज हम आपको 10 बिंदुओं में बताते हैं कि यह पूरा मामला क्या है और अब तक क्या कुछ कदम उठाए गए हैं. एथिक्स कमेटी के सामने जाने का उनका जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि वह तीन बैग्स लेकर पहुंची हैं.
"आपकी पार्लियामेंट्री आईडी विदेश में 47 बार कैसे लॉगिन हुई?"
इस बीच ABP न्यूज के सूत्रों ने यह भी बताया है कि महुआ मोइत्रा से खास तौर पर किन सवालों को तरजीह देकर पूछा गया है. इसमें उनकी पार्लियामेंट्री आईडी को 47 बार दुबई में लॉगिन किए जाने को लेकर सवाल पूछे गए हैं. सूत्रों ने बताया है कि एथिक्स कमिटी की बैठक में फिलहाल लंच ब्रेक हुआ है. करीबन 2 घंटे तक एथिक्स कमिटी की बैठक के दौरान उस रिपोर्ट पर चर्चा हुई, जिसमें यह बताया गया है कि दुबई में 47 बार लॉगिन कर सवाल पोस्ट किये गए.
लंच ब्रेक से करीब 15 मिनट पहले महुआ मोइत्रा को अपना पक्ष रखना के लिए कमेटी के सामने बुलाया गया। सूत्रों के मुताबिक अभी एथिक्स कमिटी की बैठक करीबन एक से डेढ़ घंटा और चल सकती है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के दौरान बसपा सांसद दानिश अली और बीजेपी सांसद बीडी शर्मा के बीच रिपोर्ट के कुछ पहलुओं को लेकर बहस भी हुई. दोनों एथिक्स कमेटी के सदस्य हैं.
#WATCH | TMC MP Mahua Moitra arrives at the Parliament in Delhi.
— ANI (@ANI) November 2, 2023
She is appearing before the Parliament Ethics Committee in connection with the 'cash for query' charge against her. pic.twitter.com/Hl4ZqG3eEl
- सूत्रों ने बताया कि तीन केंद्रीय मंत्रालयों से आचार समिति को मिली रिपोर्ट और अन्य दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर महुआ मोइत्रा से पूछताछ की जा रही है. ये मंत्रालय हैं गृह, सूचना प्रौद्योगिकी और विदेश मंत्रालय. कमेटी ने गत ने 26 अक्टूबर को हुई बैठक के बाद तीनों मंत्रालयों से जानकारी मांगी थी.
- एथिक्स कमेटी ने इस बात के दस्तावेज हासिल किया है कि भारत में रहने के दौरान उनकी पार्लियामेंट्री आइडी का लॉगिन दुबई में हुई या नहीं. आइडी लॉगिन के IP एड्रेस मंगाए गए हैं और उसके रजिस्टर्ड पते को भी नोट किया गया है. नियम है कि सांसद अपने पार्लियामेंट्री आइडी और पासवर्ड को किसी दूसरे के साथ साझा नहीं कर सकते.
- महुआ मोइत्रा के पूर्व पार्टनर और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्रई ने सीबीआई के निदेशक को पत्र लिखकर दावा किया था कि दर्शन हीरानंदानी से महंगे उपहार और घूस लेकर महुआ मोइत्रा ने संसद में अडानी समूह के खिलाफ सवाल पूछे. उन्होंने यह भी दावा किया था कि ये महुआ की पार्लियामेंट्री आईडी का इस्तेमाल दर्शन हीरानंदानी ने दुबई में किया था.
- इसी आरोप के आधार पर बीजेपी के झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर महुआ के खिलाफ जांच करने और उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की है. ओम बिड़ला के निर्देश पर एथिक्स कमेटी मामले की जांच कर रही है.
- आरोप सामने आने के बाद कारोबारी दर्शन हीरानंदानी ने भी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने स्वीकार किया है कि महुआ मोइत्रा की पार्लियामेंट्री आईडी का इस्तेमाल उन्होंने दुबई से किया है. हीरानंदानी ने हलफनामा देकर सरकारी गवाह बनने के इच्छा जतायी है.
- महुआ मोइत्रा ने भी स्वीकार किया है कि उन्होंने अपनी पार्लियामेंट्री आइडी दर्शन हीरानंदानी को दी थी. यह संसदीय नियमानुसार ऐसा करना विशेषाधिकार का उल्लंघन है. यह स्वीकारोक्ति ही महुआ मोइत्रा को संसद सदस्यता से निष्कासित करने के लिए पर्याप्त होगा.
- हालांकि पूछताछ में शामिल होने से पहले बुधवार को महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी की जांच की क्षमता पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि उन्हें हीरानंदानी से सवाल-जवाब करने की अनुमति दी जानी चाहिए.
- सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई, जिनकी केंद्रीय जांच ब्यूरो की शिकायत पर पूरा मामला निर्भर है, से 26 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी ने पूछताछ की थी.
- उसी दिन कमेटी ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को भी सवाल जवाब किए थे. निशिकांत दुबे लगातार सोशल मीडिया के जरिए महुआ मोइत्रा पर हमलावर हैं और आरोप लगाते रहे हैं कि तृणमूल सांसद ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को प्रभावित करने की कोशिश की है.
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ ही राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने महुआ मोइत्रा के मामले में बहुत कुछ बोलने से परहेज किया है. पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में महुआ अपना बचाव खुद करेंगी. पार्टी ने यह भी कहा है कि जांच पर उसकी नजर है और रिपोर्ट सामने आने के बाद ही महुआ को लेकर फैसला लेंगे.
ये भी पढ़ें :'47 बार दुबई से लॉग-इन हुआ महुआ मोइत्रा का संसदीय अकाउंट', सूत्र का चौंकाने वाला दावा