Mahua Moitra News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा को सोमवार (13 नवंबर) को अहम जिम्मेदारी दी. टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने मोइत्रा को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर (नदिया उत्तर) का प्रेसिडेंट नियुक्त किया है. 


कृष्णानगर सीट से लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा को टीएमसी ने ऐसे समय में ये जिम्मेदारी दी है, जब वो लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों से घिरी हुई हैं. पिछले दिनों ही लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने उन्हें निष्कासित करने की सिफारिश की थी.


एथिक्स कमेटी ने अपनी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंप दी है. इसके बाद महुआ ने कहा था कि वो अगले लोकसभा चुनाव में और अधिक वोटों से जीतकर आएंगी.


क्या बोलीं महुआ मोइत्रा?


मोइत्रा ने जिला अध्यक्ष बनाए जाने लेकर ममता बनर्जी का धन्यवाद किया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''मुझे कृष्णानगर जिले का प्रेसिडेंट नियुक्त करने पर ममता बनर्जी और टीएमसी का थैंक्यू. कृष्णानगर के लोगों के लिए पार्टी के साथ हमेशा काम करूंगी.''






टीएमसी ने संगठन में ये फेरबदल ऐसे समय में किया है जब अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी तैयारी में जुटी है.


अभिषेक बनर्जी ने उठाए सवाल


टीएमसी महुआ मोइत्रा का पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में सीधा बचाव करने से बचती रही है. हालांकि पिछले दिनों 9 नवंबर को अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि मोइत्रा खुद का बचाव करने में पूरी तरह सक्षम हैं.


उन्होंने आचार समिति के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा था, ‘‘अगर उनके पास कोई सबूत नहीं है, तो वह निष्कासन की सिफारिश कैसे कर सकते हैं? यह प्रतिशोध की राजनीति के अलावा कुछ और नहीं है.’’


'भले ही वे मुझे निष्कासित कर दें, मैं...', एथिक्स कमेटी के फैसले पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा का पहला बयान