'बिना जानकारी के...', महुआ मोइत्रा के बचाव पर निशिकांत दुबे ने कांग्रेस सांसद को घेरा, पूछे ये 4 सवाल
Cash For Query Row: कांग्रेस सांसद उत्तम रेड्डी ने कहा था कि महुआ मोइत्रा को निशाना बनाया जा रहा है. इस पर निशिकांत दुबे ने राष्ट्रीय सुरक्षा को बेचने का आरोप लगाया.
Mahua Moitra Case: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार (2 नवंबर) को एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं. जिसके बाद उस समिति में विपक्ष के सांसदों ने महुआ मोइत्रा से पूछे गए सवालों को लेकर बवाल किया. कांग्रेस सांसद उत्तम रेड्डी ने निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा था कि कैश फॉर क्वैरी विवाद को लेकर टीएमसी सांसद को निशाना बनाया जा रहा है.
उत्तम रेड्डी ने कहा था कि महुआ मोइत्रा की ओर से उनके लॉग-इन के माध्यम से पोर्टल का उपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ एक ओटीपी साझा करने के बाद ही संसद में उनकी ओर से पूछे जाने वाला प्रश्न अपलोड किया जा सकता है.
इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस के सांसद उत्तम रेड्डी ने बिना जानकारी महुआ मोइत्रा का बचाव कर देश को गुमराह किया. उन्होंने पूछा कि ओटीपी प्रश्न पूछने के लिए आया, लेकिन पोर्टल तो बिना ओटीपी के खुल गया.
निशिकांत दुबे का सवाल
- आपको संसद में पेश होने से 2 दिन पहले बिल मिला कि नहीं?
- महुआ मोइत्रा आईटी स्टैंडिंग कमिटी की स्थायी सदस्य हैं, जिसमें हीरानंदानी की रुचि है. उसके सभी गोपनीय दस्तावेज बिना ओटीपी के मिले या नहीं?
- महुआ मोइत्रा स्वास्थ्य विभाग संबंधी समिति की सदस्य हैं, उसके भी गोपनीय कागज मिले कि नहीं?
- डेटा संरक्षण संबंधी ज्वाइंट कमेटी का भी गोपनीय पेपर इस पोर्टल पर है या नहीं?
मीडिया में कल @INCIndia पार्टी के सांसद उत्तम रेड्डी ने महुआ ( आरोपी ) सांसद का बिना जानकारी के बचाव करते हुए देश को गुमराह किया । OTP प्रश्न पूछने के लिए आया लेकिन जब portal खुल गया तो बिना OTP के
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 3, 2023
१. आपको संसद में पेश होने से 2 दिन पहले बिल मिला कि नहीं?
२.महुआ IT standing…
निशिकांत दुबे का आरोप
इसके साथ ही निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि यहां तो पूरी दाल ही काली है. राष्ट्रीय सुरक्षा को बेचने का भ्रष्टाचार है. बीजेपी सांसद का यह भी आरोप है कि सांसद के अकाउंट के माध्यम से संसदीय पोर्टल तक पहुंच रखने वाला कोई बाहरी व्यक्ति संवेदनशील दस्तावेज प्राप्त कर सकता है.