Shehzad Poonawalla on TMC MP Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) र‍िश्‍वत लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों पर घ‍िरी हुई हैं. संसद की ओर से इस मामले की जांच के ल‍िए एथिक्‍स कमेटी का गठन भी क‍िया जा चुका है. वहीं, अब बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने इस पूरे प्रकरण में टीएमसी के आध‍िकार‍िक रूख को लेकर सांसद और उनकी पार्टी दोनों पर न‍िशाना साधा है. 


बीजेपी नेता पूनावाला ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म 'एक्‍स' पर लिखा, 'महुआ मोइत्रा पर टीएमसी कोई टिप्पणी नहीं करेंगी. सांसद अपना बचाव खुद करेंगी.' तृणमूल कांग्रेस के इस बयान का पूनावाला ने मतलब समझाते हुए पार्टी से 3 सवाल भी पूछे हैं.





'व‍िदेशी प्रतिद्वंद्वी कॉर्पोरेट ऑथोर‍िटी को द‍िया लॉग इन' 
उन्‍होंने पूछा कि क्‍या टीएमसी इस बात को स्वीकार करती है कि लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने रिश्वत लेकर विदेश से संचालित होने वाली एक प्रतिद्वंद्वी कॉर्पोरेट अथॉर‍िटी को अपना लॉग इन देकर घोर उल्लंघन क‍िया है?


'टीएमसी बर्खास्त करने के बजाय पद पर बनाए हुए है' 
पूनावाला ने अगला सवाल यह भी पूछा क‍ि अगर ऐसा है तो टीएमसी उनको बर्खास्त करने के बजाय अभी तक पद पर क्‍यों बनाए हुए है?


'महुआ पर कार्रवाई करने से डर रही टीएमसी' 
इसके अलावा बीजेपी नेता ने यह भी सवाल किया क‍ि क्या टीएमसी यह कार्रवाई करने से इसल‍िए डर रही है, क्योंकि उसके पास छिपाने के लिए कुछ है? शायद पार्टी के लोग इस सब के बारे में जानते थे या इसका समर्थन करते थे? शहजाद ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी से इस पूरे मामले पर स्‍थ‍ित‍ि स्‍पष्‍ट करने की मांग की भी है.  


सुप्रीम कोर्ट के वकील ने बीजेपी सांसद व सीबीआई को थी श‍िकायत 
बता दें सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने सीबीआई और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) को पत्र लिखकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर गंभीर आरोप लगाये थे. 


उन पर संसद में सवाल पूछने के लिए एक व्यवसायी से रिश्‍वत लेने के सबूत होने का दावा किया था. अब उन्होंने आरोप लगाया कि उनको शिकायत के कारण 'जान का खतरा' है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र भी लिखा है.  


यह भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील को सता रहा 'जान का खतरा'