Maa Kali Controversial Remarks: बीजेपी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की टिप्पणी पर दर्ज कराई शिकायत
TMC MP Controversial Remarks On Maa Kali: इंडिया टुडे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महुआ मोइत्रा ने देवी काली को मांस खाने वाली और मद्यपान करने वाली देवी बताया था.
Mahua Moitra Controversial Remarks On Maa Kali: पश्चिम बंगाल (West Bengal) बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष तनुजा चक्रवर्ती (Tanuja Chakraborty) ने कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के बाउ बाजार पुलिस स्टेशन में टीएमसी (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ उनकी देवी काली पर टिप्पणी के लिए शिकायत दर्ज कराई है. महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीजेपी के महिला मोर्चा के सदस्यों ने बुधवार सुबह बोबाजार थाने के बाहर धरना दिया और उनकी टिप्पणियों की निंदा की.
बीजेपी के महिला मोर्चा के सदस्यों द्वारा दायर शिकायत में कहा गया है कि कृष्णनगर लोकसभा क्षेत्र की सांसद महुआ मोइत्रा ने 5 जुलाई 2022 को कोलकाता में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में भाग लिया. इंडिया टुडे द्वारा आयोजित उस कार्यक्रम में महुआ मोइत्रा ने कहा कि देवी काली मांस खाने वाली और मद्यपान करने वाली देवी हैं. उसने जानबूझकर हमारे धर्म और धार्मिक विश्वास के बारे में कुछ भी जाने बिना बयान दिया है. यह बयान केवल देवी काली को नीचा दिखाने के इरादे से दिया गया था.
तनुजा ने पुलिस से की शिकायत
तनुजा चक्रवर्ती ने बयान में प्रशासन से सांसद के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद महुआ मोइत्रा के बीच घनिष्ठ संबंधों पर भी प्रकाश डाला. पत्र में लिखा है कि हम जानते हैं कि पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी और विशेष रूप से पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं क्योंकि वह एआईटीसी की सांसद हैं. उन्होंने कहा कि फिर भी मुझे विश्वास है कि पुलिस उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी.
सांसद मोइत्रा ने दी क्या प्रतिक्रिया
शिकायत दर्ज होने के बाद मोइत्रा ने कहा कि उन्होंने कहा कि वह काली की उपासक हैं. इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा कि मैं काली की उपासक हूं. मुझे किसी चीज का डर नहीं है. मैं आपकी अज्ञानता से नहीं डरती, मैं आपके गुंडो से भी नहीं डरती, आपकी पुलिस से नहीं डरती और आपके ट्रोल से भी नहीं डरती. सत्य को बैक अप फोर्स की आवश्यकता नहीं है.
Bring it on BJP!
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) July 6, 2022
Am a Kali worshipper. I am not afraid of anything. Not your ignoramuses. Not your goons. Not your police. And most certainly not your trolls.
Truth doesn’t need back up forces.
मोइत्रा ने यह टिप्पणी एक फिल्म पोस्टर पर हुआ हालिया विवाद पर दी थी. इस फिल्म के पोस्टर में देवी काली के रूप में एक महिला को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था. कनाडा की फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई अपनी फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद आलोचनाओं के घेरे में आ गईं. मंगलवार को उनके खिलाफ दिल्ली-लखनऊ में शिकायत दर्ज कराई गई.
मोइत्रा ने टीएमसी के ट्विटर हैंडल को किया अनफॉलो
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा देवी काली पर अपनी टिप्पणियों से खुद को दूर करने के एक दिन बाद पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक मोइत्रा अब केवल टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फॉलो करती हैं. हालांकि इस विषय पर प्रतिक्रिया देने के लिए मीडिया के सामने नहीं आई हैं.
पार्टी ने बनाई दूरी
उनकी पार्टी टीएमसी (TMC) ने मोइत्रा की टिप्पणी से खुद को दूर करते हुए कहा कि सांसद द्वारा दिया गया ये बयान उनका व्यक्तिगत बयान है. पार्टी उनके इस बयान का किसी भी तरह से कोई समर्थन नहीं करती है. पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में की गई यह टिप्पणी उनकी व्यक्तिगत टिप्पणी है. तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है.