Mahua Moitra Row: घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में घिरीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने अडानी के खिलाफ सवाल पूछने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से किसी भी तरह से रुपये लिए थे. महुआ ने यह भी कहा है कि अगर अडानी ग्रुप के खिलाफ बोलने के लिए दर्शन हीरानंदानी रुपये लेंगे तो वह देंगी.


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की ओर से लोकसभा अध्यक्ष के पास महुआ के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद कारोबारी दर्शन हीरानंदानी ने हलफनामा देकर संसद में अडानी के खिलाफ सवाल पूछने के लिए महुआ मोइत्रा की पार्लियामेंट्री आईडी का इस्तेमाल करने का आरोप स्वीकार किया है. उन्होंने सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई है जिससे महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.


'अडानी के खिलाफ बोलने के लिए रुपये की जरूरत नहीं'


शनिवार (28 अक्टूबर ) को टाइम्स नाउ पर एक साक्षात्कार में, महुआ मोइत्रा ने कहा, "अडानी के खिलाफ बोलने के लिए मुझे दर्शन हीरानंदानी से रुपये लेने की जरूरत नहीं है, बल्कि अगर हीरानंदानी अडानी के खिलाफ बोलने के लिए रुपये लेंगे तो मैं दूंगी." हीरानंदानी को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा, "यदि दर्शन हीरानंदानी इतने राष्ट्र-विरोधी हैं तो उन्हें उत्तर प्रदेश में 30 हजार करोड़ रुपये का कारोबार करने की अनुमति क्यों दी गई है ?"


खुद के इंडिया में रहने के दौरान हीरानंदानी की ओर से उनकी पार्लियामेंट्री आईडी को दुबई में इस्तेमाल किए जाने को लेकर सफाई देते हुए महुआ ने कहा कि अगर यह सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है तो सांसदों की पार्लियामेंट्री आइडी 10 जगह से लॉगिन होती है. यह कोई बड़ी बात नहीं है."


इंटरव्यू पर उठे सवाल


महुआ मोइत्रा पर रुपये लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाने वाले झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकात दुबे ने इस टीवी इंटरव्यू पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि महुआ को जांच के लिए जब संसद की एथिक्स कमेटी बुलाती है तो उनके पास जाने का समय नहीं है, लेकिन टेलिविजन पर इंटरव्यू देने के लिए पर्याप्त टाइम है.


क्या है मामला


आपको बता दें कि महुआ मोइत्रा के पूर्व पार्टनर और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्रइ ने मोइत्रा पर संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था.  इस संबंध में जांच के लिए उन्होंने CBI के महानिदेशक को पत्र भेजा था, जिसके साथ उन्होंने कई साक्ष्य शामिल किए थे. देहाद्रइ की शिकायत के आधार पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया कि हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन हीरानंदानी से 'कैश और महंगे तोहफो को लेकर' संसद में सवाल पूछती हैं."


उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से महुआ मोइत्रा को निलंबित करने की मांग की. इस मामले को लेकर संसद की एथिक्स कमिटी जांच कर रही है. एक दिन पहले शुक्रवार को महुआ को बयान देने के लिए एथिक्स कमेटी ने बुलाया था लेकिन उन्होंने पत्र लिखकर जाने में असमर्थता जाहिर की. हालांकि दो दिनों के अंदर एथिक्स कमेटी ने उन्हें दूसरा नोटिस देकर दो नवंबर को हाजिर होने को कहा है.


ये भी पढ़ें :'राजनीति से प्रेरित है लोकसभा एथिक्स पैनल,' महुआ मोइत्रा को समन भेजने पर बोली TMC