तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने उनकी निगरानी करवाने का आरोप लगाया है. सीबीआई के निदेशक प्रवीन सूद और गृहमंत्री अमित शाह को 29 दिसंबर को जय अंनत ने पत्र लिखा और आशंका जताई कि उनको ट्रैक किया जा रहा है. जय अनंत का यह भी आरोप है कि महुआ मोइत्रा बंगाल पुलिस में अपनी जान-पहचान से यह काम करवा रही हैं.
जय अनंत का यह भी आरोप है कि मुमकिन है कि महुआ मोइत्रा ने निगरानी के लिए उनकी पर्सनल जानकारियां और उनके कॉन्टैक्ट्स की डिटेल सीनियर अधिकारियों के साथ शेयर की हों. उधर, महुआ मोइत्रा ने भी जय अनंत की शिकायतों पर जवाब दिया और गृह मंत्रालय से देश के सभी एक्स बॉयफ्रेंड की शिकायतों की जांच के लिए सीबीआई में स्पेशल निदेशक नियुक्त करने का आग्रह किया.
कैश फॉर क्वेरी मामला सामने आने के बाद दोनों के बीच बढ़ गया विवाद
कैश फॉर क्वेरी मामले में फंसने के बाद से महुआ और जय अनंत का विवाद बढ़ता जा रहा है. पहले जय अनंत ने महुआ पर अपने पालतू रोटविलर डॉग हेनरी की किडनैपिंग का आरोप लगाया था. फिर 7 नवंबर, 2023 को जय अनंत ने आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा उन्हें बिना बताए उनके घर पहुंच गईं. दरअसल, अक्टूबर में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर संसद में एक कारोबारी से पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था.
इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मामला एथिक्स कमेटी को भेज दिया. निशिकांत दुबे ने जय अनंत के पत्र का हवाला देते हुए महुआ पर ये आरोप लगाए और कहा कि टीएमसी सांसद की ओर से संसद में पूछे गए ज्यादातर सवाल बिजनेसमैन गौतम अडानी से संबंधित थे.
जय अनंत हेनरी की किडनैपिंग का भी लगा चुके हैं आरोप
महुआ मोइत्रा और जय अनंत देहाद्राई तीन साल तक रिलेशनशिप में थे और 2023 की शुरुआत में उनका ब्रेकअप हो गया. अब कैश फॉर क्वेरी मामला सामने आने के बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया है. जब दोनों साथ रहते थे तो उन्होंने एक रोटविलर डॉग गोद लिया था.
अनंत ने आरोप लगाया कि ब्रेकअप के बाद महुआ मोइत्रा ने उनके घर में घुसकर हेनरी का अपहरण कर लिया ताकि वह अनंत को ब्लैकमेल और परेशान कर सकें. जय अनंत का कहना है कि उनके लिए हेनरी उनके बच्चे की तरह है. अब जय अनंत ने महुआ मोइत्रा पर अपनी निगरानी कराने का आरोप लगाया है.
महुआ मोइत्रा पर जय अनंत का क्या है नया आरोप
प्रवीन सूद और अमित शाह को लिखी अपनी चिट्ठी में जय अनंत ने यह भी आरोप लगाया है कि महुआ मोइत्रा अपनी जान-पहचान के बल पर पहले भी अपने एक एक्स बॉयफ्रेंड सुहान मुखर्जी की ट्रैकिंग करवा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि साल 2019 में महुआ, सुहान मुखर्जी को ट्रैक कर रही थीं, जिसके बारे में उन्होंने खुद कई बार वॉट्सऐप और जुबानी जय अनंत को बताया था.
जय अनंत के मुताबिक, महुआ को शक था कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड शायद किसी जर्मन महिला के साथ रिलेशनशिप में है. जय अनंत का आरोप है कि महुआ मोइत्रा बंगाल पुलिस में एक सीनियर ऑफिसर की मदद से सुहान मुखर्जी की सारी कॉल डिटेल्स और फोन की जानकारी लेती थीं. जय अनंत का आरोप लगाया कि पूर्व में महुआ मोइत्रा कई बार उन्हें धमकी दे चुकी हैं और कई बार उन्हें दिल्ली में उनके घर के बाहर ऐसा महसूस हुआ है कि जैसे कोई उनकी कार का पीछा कर रहा है.
जय अनंत के आरोपों पर क्या बोलीं महुआ मोइत्रा
जय अनंत के आरोपों पर महुआ मोइत्रा ने भी जवाब दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तंज कसते हुए आग्रह किया कि गृह मंत्रालय देशभर के एक्स बॉयफ्रेंड्स की शिकायतों की जांच के लिए सीबीआई के एक स्पेशल डायरेक्टर नियुक्त कर दीजिए. हालांकि, कुछ घंटों बाद ही उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.
कैश फॉर क्वेरी मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी की जांच के बाद 8 दिसंबर को महुआ मोइत्रा की संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई. एथिक्स कमेटी ने उन्हें पैसे लेकर सवाल पूछने का दोषी ठहराया था. कमेटी ने रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी, उसी के आधार पर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. वहीं, महुआ मोइत्रा ने कहा कि एथिक्स कमेटी के सामने उनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं था, बस उनके पास एक ही मुद्दा था कि महुआ ने अडानी का मुद्दा उठाया था.