Mahua Moitra Expelled: पैसे लेकर सवाल करने के मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने को लेकर लोकसभा में शुक्रवार (8 दिसंबर) को चर्चा हुई. चर्चा के बाद मोइत्रा को लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया. चर्चा के दौरान बीजेपी सांसदों और विपक्षी सांसदों ने एक दूसरे को जमकर घेरा. विपक्षी नेताओं ने महुआ मोइत्रा को बोलने देने की मांग की तो इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने  सोमनाथ चटर्जी और प्रणब मुखर्जी का हवाला दिया. 


सदन में चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से महुआ मोइत्रा को मामले में बोलने का मौका देने को आग्रह किया. उन्होंने कहा, ''बिना मौके दिए निष्पक्ष सुनवाई कैसे हो सकती है?'' बिरला ने बंदोपाध्याय के आग्रह पर पुरानी संसदीय परिपाटी का हवाला देते हुए मना कर दिया.


लोकसभा स्पीकर क्या बोले?
ओम बिरला ने कहा, ''पुरानी परंपरा मेरे पास है. पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी और प्रणब मुखर्जी की रिपोर्ट पड़ी हुई है. अध्यक्ष जो भी नियम देते हैं वो ही माने जाते हैं. सोमनाथ चटर्जी ने कहा था कि जिन माननीय सदस्यों पर आरोप लगे हैं, उन्हें कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने का उचित समय मिला है. पुरानी स्पीकर की तय की गई परंपरा का हमेशा से अगले स्पीकर पालन करते हैं.''






बीजेपी ने भी किया हमला
बीजेपी की सांसद हिना गावित ने भी कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ''वर्ष 2005 में इसी तरह के एक मामले में कांग्रेस की सरकार के समय जिस दिन रिपोर्ट आई थी, उसी दिन 10 सांसदों को सदन से बाहर निकाला गया था और उन्हें भी अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया था.''


बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल किए हैं. इसके बाद दर्शन हीरानंदानी ने साइन किए हुए एफिडेविट में कहा कि हां, मैंने पैसे और महंगे गिफ्ट दिए हैं. मोइत्रा ने संसद में अडानी ग्रुप से जुड़े मामले में सवाल पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए किए हैं.  वहीं मोइत्रा इन आरोपों को खारिज करती रही है. 


ये भी पढ़ें- Mahua Moitra Expelled: क्या महुआ मोइत्रा अब चुनाव लड़ेंगी? खुद दिया जवाब | जानें उनके बारे में सबकुछ