Mahua Moitra On Giriraj Singh: कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन के मौके पर सलमान खान, अनिल कपूर और अन्य फिल्म कलाकारों के साथ डांस करने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एबीपी न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया, ''वो जश्न मना रही हैं, ठुमके लगा रही हैं, ये उचित नहीं है...''


इस पर टीएमसी ने कड़ा पलटवार किया है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि जिन्होंने मनरेगा और आवास योजना का फंड रोक रखा है वो उचित और अनुचित बता रहे हैं.


बता दें कि कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मंगलवार (5 दिसंबर) को शुरू हुआ था जो 12 दिसंबर तक चलेगा. उद्घाटन में सीएम ममता की ओर से किए गए डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.


ममता बनर्जी को लेकर क्या कहा था गिरिराज सिंह ने?


केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने एबीपी न्यूज से कहा, ''...ममता जी आजकल तीसरी दुनिया में चल रही हैं, पूरा बंगाल भ्रष्टाचार में डूबा है. गरीबों का हक छीनकर भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन फिल्म फेयर में सलमान खान के साथ (सीएम ममता) ठुमके लगा रही हैं, ये दुर्भाग्यपूर्ण है, जिस राज्य में गरीब लुट रहे हों, भ्रष्टाचार हो और उसकी मुख्यमंत्री जश्न मना रही हैं, ठुमके लगा रही हैं, ये उचित नहीं है.''


उन्होंने कहा, ''फेस्टिवल में ठुमके लगाना कौन जरूरी है, वो रहती कुर्सी पर बैठी हुईं, जश्न मना रही हैं, मैं तो यही कह रहा हूं कि ममता बनर्जी जश्न मना रही हैं और लोग भूख से मर रहे हैं, बेरोजगारी से मर रहे हैं, भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार है.'' 


शुभेंदु अधिकारी का सीएम ममता पर वार


वहीं, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने X हैंडल से गिरिराज सिंह के इंटरव्यू वाला वीडियो शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में लिखा, ''जब रोम जल रहा था तो नीरो सारंगी बजा रहा था! पश्चिम बंगाल की सीएम नीरो 2.0 है. वह तब नाच रही है जब पश्चिम बंगाल जबरदस्त वित्तीय बोझ और असीमित भ्रष्टाचार से जूझ रहा है!''






गिरिराज सिंह पर भड़कीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा


गिरिराज सिंह की टिप्पणी पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट में कहा, ''गैर माननीय मंत्री गिरिराज सिंह, भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के बारे में आपकी शर्मनाक स्त्री द्वेषपूर्ण टिप्पणियों से आपकी कुत्सित विकृत मानसिकता की गंध आती है. हां, हमें जश्न पसंद है, हमें अपने ठुमके पसंद हैं, हम उसका जश्न मनाते हैं, बीजेपी बंगाल पर कभी शासन नहीं कर सकती.''






'आपने और आपके मंत्रालय ने इसे रोक रखा है'


वहीं, All India Trinamool Congress के एक्स हैंडल से शेयर किए गए एक वीडियो में महुआ मोइत्रा ने कहा, ''...आप (गिरिराज सिंह) सीएम ममता बनर्जी को बता रहे हैं क्या उचित है. आइए हम आपको बताएं कि क्या उचित है और क्या अनुचित. यह उचित नहीं है कि आपने बंगाल के लाखों करोड़ लोगों को उनके वाजिब मनरेगा बकाए से वंचित कर दिया, आपने और आपके मंत्रालय ने इसे रोक रखा है.''


उन्होंने कहा, ''यह उचित नहीं है कि आपके पास आवास योजना का करोड़ों का पैसा है जो बंगाल के गरीबों का हक है, यह उचित नहीं है कि आपने वर्षों और महीनों तक कड़ी मेहनत से कमाई करने वाले वेतनभोगियों को उनकी आजीविका से बेशर्मी से वंचित कर दिया और आपके पास हमें यह बताने की हिम्मत है कि क्या उचित है और क्या नहीं.'' उन्होंने कहा कि हम अपनी संस्कृति, फिल्म, मनोरंजन का आनंद मनाते हैं, आप और बीजेपी यह कभी नहीं समझेंगे और इसीलिए आप कभी बंगाल नहीं जीतेंगे.






वहीं, टीएमसी की ओर से सुभेंदु अधिकारी पर भी निशाना साधा गया. एक पोस्ट में कहा गया कि सुवेंदु अधिकारी का ममता बनर्जी के प्रति अनादर बंगाल की सभी माताओं और बहनों का अपमान है.


यह भी पढ़ें- PoK पर अमित शाह ने याद दिलाया पंडित नेहरू का 'ब्लंडर' तो लोकसभा में हुई नोक-झोंक, अधीर रंजन चौधरी बोले, 'तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया'