Mahua Moitra News: बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की जीत के बाद 2024 को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 से अधिक सीटें जीतेगी. 


सोमवार (4 दिसंबर) से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन दुबे ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा  पर भी एक बार फिर तंज कसा. महुआ की संसद सदस्यता रहेगी या जाएगी, इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "महुआ मोईत्रा पर रिपोर्ट 12 बजे के बाद पेश होगी. देखिये रिपोर्ट में क्या है."


अधीर चौधरी पर निशाना
महुआ मोइत्रा के निष्कासन से संबंधित एथिक्स कमेटी के फैसले की रिपोर्ट लीक होने को लेकर लग रहे आरोपों पर उन्होंने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर भी तंज कसा. निशिकांत दुबे ने कहा, "लगता है की अधीर जी ने रिपोर्ट लीक की है."


लोकसभा में कांग्रेस के नेता और अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर एथिक्स कमेटी की कार्रवाई की समीक्षा की मांग की है. उन्होंने मीडिया में रिपोर्ट लीक करने के भी आरोप लगाए हैं.


तृणमूल कांग्रेस की संसद महुआ मोइत्रा पर घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप हैं. इस मामले में एथिक्स कमेटी अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट तैयार कर चुकी है. इसे आज संसद के पटल पर पेश किया जाना है. दावा है की रिपोर्ट में उन्हें निष्कासित करने की अनुशंसा की गई है.


महुआ पर हैं ये है आरोप
महुआ मोइत्रा के पूर्व पार्टनर और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्रइ ने मोइत्रा पर संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था.  इस संबंध में जांच के लिए उन्होंने CBI के महानिदेशक को पत्र भेजा था, जिसके साथ उन्होंने कई साक्ष्य शामिल किए थे. देहाद्रइ की शिकायत के आधार पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया कि हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन हीरानंदानी से 'कैश और महंगे तोहफो को लेकर' संसद में सवाल पूछती हैं."


उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से महुआ मोइत्रा को निलंबित करने की मांग की. इस मामले को लेकर संसद की एथिक्स कमिटी जांच पूरी कर चुकी है. महुआ से पूछताछ हुई है. इसके पहले दर्शन हीरानंदानी ने हलफनामा देकर आरोप स्वीकार किया है और सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई है जिससे महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.


ये भी पढ़ें :Mahua Moitra मामले की रिपोर्ट से बढ़ सकती हैं BSP सांसद की मुश्किलें? स्पीकर ओम बिरला से की ये अपील