'हीरानंदानी से गिफ्ट में लिया था स्कार्फ, लिपस्टिक और मेकअप, अपना लॉगइन पासवर्ड भी दिया लेकिन...', महुआ मोइत्रा ने कबूला
महुआ मोइत्रा ने कहा कि सवाल टाइप करने और सब्मिट करने के लिए उन्होंने हीरानंदानी से मदद मांगी थी. हीरानंदानी के ऑफिस से कोई ये सवाल टाइप करके सब्मिट करता था, लेकिन इसके लिए उनके फोन पर ओटीपी आता था.
कैश फॉर क्वेरी मामले में फंसीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने कुछ खुलासे किए हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों को खारिज किया, लेकिन यह माना कि उन्होंने अपनी लोकसभा की आईडी का लॉगइन पासवर्ड बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के साथ शेयर किया था. महुआ मोइत्रा ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने हीरानंदानी से कुछ गिफ्ट्स लिए थे.
इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में महुआ मोइत्रा ने बताया कि हीरानंदानी ने उन्हें कुछ गिफ्ट्स दिए थे, जिनमें एक स्कार्फ, लिपस्टिक, मेकअप और मुंबई जाने के लिए एक कार और ड्राइवर शामिल है. उन्होंने बताया कि मेकअप का सामान हीरानंदानी ने दुबई के ड्यूटी फ्री स्टोर से लिए थे. इसके अलावा, बंगले के रिनोवेशन के लिए पैसे लेने के आरोपों को महुआ मोइत्रा ने खारिज करते हुए कहा कि उन्हें जो सरकारी बंगला आवंटित किया गया वह पुराना सा था. इस वजह से उन्होंने बंगले को री-डिजाइन कराने के लिए हीरानंदानी से आर्किटेक्ट को बुलाने के लिए पूछा था. महुआ मोइत्रा ने कहा कि उनका बंगला सीपीडब्ल्यूडी ने डिजाइन किया, निजी कंपनी ने बंगले को हाथ तक नहीं लगाया.
हीरानंदानी को दिया था लॉगइन-पासवर्ड
महुआ मोइत्रा ने हीरानंदानी को लोकसभा आईडी का लॉगइन पासवर्ड देने के आरोपों पर कहा कि उन्होंने लॉगइन पासवर्ड दिया जरूर था, लेकिन सवालों को सब्मिट करने के लिए ओटीपी की जरूरत होती है, जो उनके फोन पर आता है. महुआ मोइत्रा ने कहा कि संसद में सवाल करने के दो तरीके होते हैं कि एक ये कि हाथ से सवाल लिखकर, साइन करके सब्मिट कर दो. साल 2019 से सवाल सब्मिट करने की ऑनलाइन भी व्यवस्था की गई है.
महुआ मोइत्रा ने कहा, 'हर सेशन से पहले हमें अपने सवाल जमा करने के लिए कहा जाता है. मैं उन्हें खुद टाइप कर सब्मिट कर सकती हैं, लेकिन मेरे पास सुदूर निर्वाचन क्षेत्र हैं इसलिए मेरे पास ज्यादा टाइम नहीं होता है. इस वजह से मैंने दर्शन से उनके ऑफिस से किसी से सवाल टाइप कराने के लिए कहा था. दर्शन को लॉगइन-पासवर्ड देते वक्त मैंने कहा था कि मेरे सवालों को टाइप करके कोई सब्मिट कर देगा, जिसके लिए ओटीपी की जरूरत होती है. ओटीपी के लिए मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, दर्शन हीरानंद का नहीं. सवाल टाइप करने के बाद दर्शन के लोग मुझे कॉल करते थे और मैं एक बार सवाल पढ़ लेती थी. फिर मेरे फोन नंबर पर आए ओटीपी के जरिए सवाल सब्मिट किए जाते थे.'
महुआ मोइत्रा बोलीं, एनआईसी लॉगइन को लेकर कोई नियम नहीं
महुआ मोइत्रा ने कहा कि कैश फॉर क्वेरी का मामला फ्लॉप हो गया क्योंकि इसे लेकर कोई प्रूफ नहीं दे पाए तो अब निशिकांत दुबे ने राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि एनआईसी लॉगइन को लेकर कोई नियम नहीं हैं. किसके पास आपका लॉगइन पासवर्ड रहेगा इसे लेकर कोई नियम नहीं है. हर सांसद की लोकसभा आईडी का लॉगइन और पासवर्ड उनकी टीम को भी दिया जाता है. वहीं, यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि विदेशी संस्था को क्रेडेंशियल्स दिए गए. हीरानंदानी मेरे दोस्त हैं और उनके पासपोर्ट पर लिखा है कि वह भारत के नागरिक हैं.
महुआ मोइत्रा ने कहा, ' यह भी आरोप लगाए गए कि दर्शन ने दुबई से लॉगइन किया. तो मैंने खुद स्विटजरलैंड से अपनी लोकसभा आईडी लॉगइन की थी. अगर एनआईसी का सवाल-जवाब का पोर्टल इतना ही प्रोटेक्टेड है तो इसका आईपी एड्रेस ब्लॉक क्यों नहीं किया गया है.'
2 नवंबर को एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी महुआ मोइत्रा
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछे. उन्होंने एडवोकेट जय अनंत देहाद्रई की रिसर्च के हवाले से किया है. उनकी शिकायत पर लोकसभा की एथिक्स कमेटी को यह मामला भेजा गया. निशिकांत दुबे ने उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे का हवाला देते हुए ट्वीट किया और कहा, 'मेरा विषय राष्ट्रीय सुरक्षा व भ्रष्टाचार है जिसको संसदीय समिति देख रही है लेकिन साक्षात्कार के अनुसार महुआ जी ने हीरानंदानी से कोई लाभ नहीं लिया, यह उनके होटल का बिल है जो हीरानंदानी ने दिया 2018 में जब व बंगाल विधानसभा की सदस्य थीं. 2019 के बाद का लेखा जोखा तो कमेटी लेगी.'
निशिकांत दुबे ने आगे कहा, 'आरोपी सांसद के मित्र हीरानंदानी जी ने ही उनके विदेश जाने,ठहरने, कीमती सामान देने व ट्रैवलिंग एक्सपेंश(कैश) देने की बात हलफनामे में की है. कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए. यह पक्ष विपक्ष ,महिला पुरुष नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा,भ्रष्टाचार,संसद की गरिमा व हम सांसदों के चाल चलन ,व्यवहार का सवाल है. कृपया संसद को फैसला करने दे.' बीजेपी सांसद दुबे ने आगे यह भी कहा, 'मेरा विषय राष्ट्रीय सुरक्षा व भ्रष्टाचार है जिसको संसदीय समिति देख रही है लेकिन साक्षात्कार के अनुसार महुआ जी ने हीरानंदानी से कोई Favour नहीं लिया, यह उनके होटल का बिल है जो हीरानंदानी ने दिया 2018 में जब व बंगाल विधानसभा की सदस्य थीं. 2019 के बाद का लेखा जोखा तो कमिटि लेगी.' निशिकांत दुबे की ओर से इन आरोपों को लेकर दर्ज शिकायत पर महुआ मोइत्रा को 2 नवंबर को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होना होगा.
यह भी पढ़ें:-
बिहार के बीएड रिजल्ट का क्या होगा? सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की मंजूर, इस तारीख को होगी सुनवाई