Cash For Query: सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के मामले के आरोप पर विवाद जारी है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लेटर लिखा. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि आचार समिति के समक्ष पेशी के दौरान उनके साथ 'वस्त्रहरण' हुआ. उन्होंने कहा कि पैनल की बैठक में अनैतिक और अशोभनीय व्यवहार किया गया.


उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि समिति के अध्यक्ष बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर ने मामले से संबंधित सवाल पूछने के बजाय, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक तरीके से उनसे सवाल करके पूर्वाग्रह प्रकट किया.


दअरसल, एथिक्स कमेटी की बैठक में से महुआ मोइत्रा और बसपा सांसद दानिश अली सहित कई विपक्षी सांसद गुस्से में बाहर आ गए. दानिश अली ने कहा, ''मीटिंग में चीरहरण हुआ. अनैतिक सवाल किए गए. रात में किससे बात करती थीं...ऐसे सवाल किए गए.'' हालांकि, विनोद कुमार सोनकर ने इन आरोपों को खारिज किया.


महुआ मोइत्रा ने क्या कहा?
मोइत्रा ने पत्र में लिखा, “मैं आज बहुत व्यथित होकर आपको पत्र लिख रही हूं ताकि आपको एथिक्स कमेटी की सुनवाई के दौरान समिति के अध्यक्ष के मेरे साथ किए गए अनैतिक, घृणित और पूर्वाग्रहपूर्ण व्यवहार के बारे में जानकारी दे सकूं. मुहावरे की भाषा में कहूं तो उन्होंने समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में मेरा वस्त्रहरण किया.”






उन्होंने कहा, “समिति को खुद को आचार समिति के अलावा कोई और नाम देना चाहिए क्योंकि इसमें कोई आचार और नैतिकता नहीं बची है. विषय से संबंधित प्रश्न पूछने के बजाय, अध्यक्ष ने दुर्भावनापूर्ण और स्पष्ट रूप से अपमानजनक तरीके से मुझसे सवाल पूछकर पहले से तय पूर्वाग्रह का प्रदर्शन किया. इस दौरान उपस्थित 11 सदस्यों में से पांच ने उनके शर्मनाक आचरण के विरोध में वॉकआउट किया.”


विनोद सोनकर ने क्या कहा?
मोइत्रा के आरोप और विपक्षी सांसदों के वॉकआउट के बाद विनोद सोनकर ने सफाई देते हुए कहा, ''जवाब देने के बजाए महुआ मोइत्रा ने गुस्सा करते हुए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया.'' 


क्या मामला है?
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे लिए हैं. इसी को देखते हुए मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में सवाल करके पीएम मोदी की छवि खराब करने की कोशिश की. 


इसके बाद दर्शन हीरानंदानी ने भी दावा किया कि उन्होंने मोइत्रा  को पैसे और गिफ्ट दिए थे. 


इनपुट भाषा से भी.


ये भी पढ़ें- उत्तर देने की बजाय, महुआ मोइत्रा...', अनैतिक सवाल पूछे जाने के आरोपों पर क्या बोले एथिक्स कमेटी के चेयरमैन?