DCGI On Maiden Pharmaceuticals: मेडेन फार्मास्यूटिकल्स के सरिप को लेकर डब्ल्यूएचओ के दावों की जांच कर रही डीसीजीआई की विशेषज्ञ समिति ने अपनी पहली बैठक की. डीसीजीआई (DCGI) ने कहा कि डब्ल्यूएचओ (WHO) ने बच्चों के उपचार को लेकर अब तक जो जानकारी साझा की है वो एटिऑलॉजी का निर्धारण करने के लिए पर्याप्त नहीं है. डब्ल्यूएचओ ने बुधवार (5 अक्टूबर) को भारत की मेडेन फार्मास्यूटिकल्स के खांसी और ठंड के चार सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया था.


मेडेन फार्मास्यूटिकल्स के सिरप को डब्ल्यूएचओ ने गाम्बिया में 66 बच्चों की मौतों से जोड़ा था. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेडरोस अदनहोम गेब्रेहेसुस ने कहा था कि ये सिरप संभावित रूप से बच्चों की मौतों से जुड़ी हुई हैं. सभी देशों को इन उत्पादों को हटाने की सलाह दी थी. 


डीसीजीआई ने दिए थे जांच के आदेश


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अलर्ट में कहा था कि दिल्ली मुख्यालय वाली फर्म ने पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र को जो चार कफ सिरप निर्मित और निर्यात किए हैं उनमें दो जहरीले संदूषक, डायथाइलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल पाए गए. इस मामले को लेकर भारत के दवा नियामक ने मेडेन फार्मास्युटिकल्स के कफ सिरप के कथित संदूषण की जांच का आदेश दिया था. 


सोनीपत यूनिट में उत्पादन किया गया निलंबित


हरियाणा के सोनीपत जिले में मेडेन फार्मास्युटिकल्स के कफ सिरप का उत्पादन बुधवार (12 अक्टूबर) को निलंबित कर दिया गया था. हालांकि, इसकी लैब रिपोर्ट का इंतजार था. आदेश में कहा गया था कि, "जांच के दौरान देखे गए उल्लंघनों की गंभीरता और उत्पादित दवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभावकारिता के संभावित जोखिम को देखते हुए, फर्म की सभी विनिर्माण गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया जा रहा है."


केंद्र और राज्य के दवा नियामकों द्वारा जारी एक संयुक्त आदेश के माध्यम से दवाओं के निर्माण को रोकने का निर्देश दिया गया था. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा थाकि राज्य के अधिकारियों ने सोनीपात इकाई के सभी दवा उत्पादन को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है. 


कंपनी ने दी थी ये सफाई


डब्ल्यूएचओ (WHO) ने मेडेन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा बनाई गई चार दवाओं- प्रोमेथाज़िन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मैकॉफ़ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया था. इस मामले पर बीती 8 अक्टूबर को मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Maiden Pharma) ने भी सफाई दी थी. कंपनी ने कहा था कि घरेलू बाजार में कुछ नहीं बेच रहे हैं. हम प्रमाणित और प्रतिष्ठित कंपनियों से कच्चा माल प्राप्त कर रहे हैं. सीडीएससीओ के अधिकारियों ने सैंपल लिए हैं. हम रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Maiden Pharma: कफ सिरप बनाने में एक्सपायरी डेट वाले पदार्थ का इस्तेमाल, और भी कई खामियां, जानें मेडेन फार्मा पर प्रतिबंध के पीछे के कारण