(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम को आज शाम संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रदेश बीजेपी ने मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली के सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के इकट्ठे होने का इंतजाम किया है. राजनाथ सिंह पूर्वी दिल्ली के गणेश चौक पर कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुषमा स्वराज उत्तम नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ उपस्थित होंगी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज दिल्ली में ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को समूचे देश में 500 स्थानों पर प्रसारित किया जाएगा जहां बीजेपी कार्यकर्ता, चौकीदार, व्यापारी, किसान सहित अन्य लोग मोदी को सुनेंगे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनसे बातचीत करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम के तहत होने वाले आयोजनों में शामिल होंगे.
पार्टी कार्यकर्ताओं सहित 4,000 से अधिक लोग तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनेंगे. प्रदेश बीजेपी ने मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली के सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के इकट्ठे होने का इंतजाम किया है.
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह चांदनी चौक क्षेत्र के लॉरेंस रोड में इस तरह की एक सभा में शामिल होंगे. राजनाथ सिंह पूर्वी दिल्ली के गणेश चौक पर कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुषमा स्वराज उत्तम नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ उपस्थित होंगी.
दिल्ली में 7 जगह 'मैं भी चौकीदार हूं' कार्यक्रम तालकटोरा स्टेडियम - मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शाम 5 बजे होगा जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे – चांदनी चौक - बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहेंगे पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर - गृह मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर - विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उत्तर पूर्व दिल्ली - अजय महावर उत्तर पश्चिम दिल्ली के बादली - उदित राज दक्षिण दिल्ली के छतरपुर - रमेश बिधूड़ी आगरा – आगरा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे