Bengaluru Cafe Blast Update: बेंगलुरु में पिछले हफ्ते एक द रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के मु्ख्य संदिग्ध ने अपनी पहचान छिपाने के लिए लगातार हुलिया बदला था. वह लगातार कपड़े बदलता रहा. सीसीटीवी में उसकी तस्वीर कैद हुई हैं.
गुरुवार (7 मार्च) को कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने भी बताया था कि घटना के बाद मुख्य संदिग्ध ने अपने कपड़े बदल लिए थे और बस से यात्रा की थी. उन्होंने विस्फोट की जांच कर रहे अधिकारियों को कुछ अहम सुराग मिलने की बात कही थी.
बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामले में क्या है अपडेट?
पूर्वी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को विस्फोट हुआ था. धमाके के बाद एक सप्ताह बीत चुका है. शुक्रवार (8 मार्च) को जांच एजेंसी एनआईए ने कहा संदिग्ध मास्क बॉम्बर का सुराग देने वाले को दस लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. कई सीसीटीवी कैमरों ने संदिग्ध को धमाकों के बाद कैप्चर किया है.
सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा?
एनआईए ने कहा, ''हमारे पास उपलब्ध सीसीटीवी कैमरों ने बताया कि संदिग्ध 11:43 बजे रामेश्वरम कैफे से निकलता है. चंद मिनट बाद वब BMTC की बस संख्या KA 01F4517 पर सवार होता है. यहां पर उसने फुल स्लीव शर्ट और लाइट कलर की पोलो कैप लगा रखी है, आंखों पर चश्मा तो चेहरे पर मास्क भी है. एनआईए ने कहा कि इसके बाद दोपहर 02:04 बजे संदिग्ध बस संख्या KA57F4233 में दिखाई देता है. यहां उसने पर्पल कलर की टीशर्ट और ब्लैक कैप पहन रखी है. चेहरे पर मास्क दिखता है और चश्मा गायब है.
एनआईए ने कहा कि इसके बाद संदिग्ध बेल्लारी सेंट्रल बस स्टैंड के सीसीटीवी में करीब 9 बजे कैप्चर होता है. सूत्रों के मुताबिक, यहां से उसने आंध्र प्रदेश के मंत्रालयम से तटीय कर्नाटक के गोकर्ण जाने वाली बस में यात्रा की और भटकल के पास उतर गया. एनआईए ने कहा कि सीसीटीवी से यह पता चला है कि संदिग्ध किस दिशा में फरार हुआ, वहीं यह भी साफ होता है की उसने धमाकों के बाद कहीं एक-कर अपने कपड़े बदले.
यह भी पढ़ें- शिवमोगा ISIS साजिश मामले में एक और आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर, NIA की जांच में हुआ बड़ा खुलासा