Arindam Baghchi On China: भारत ने गुरुवार (5 जनवरी) को कहा कि चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण विकास के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर शांति जरूरी है. इससे पहले चीन के नए विदेश मंत्री किन गैंग ने भारत और चीन के रिश्तों को सुधारने की बात कही थी. भारत सरकार ने भी साफ कर दिया है कि चीन को अपनी विस्तारवाद नीति को छोड़ना पड़ेगा. 


चीनी विदेश मंत्री की टिप्पणी के बारे में जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार (5 जनवरी) को कहा, "रिश्तों को सामान्य करने के लिए LAC पर शांति बनाना बेहद जरूरी है." उन्होंने ये बातें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं. उनसे चीन के नए विदेश मंत्री किन गैंग की उस टिप्पणी के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों पक्ष LAC पर सीमा गतिरोध की पृष्ठभूमि में स्थिति को सामान्य बनाने के इच्छुक हैं.


'भारत के रुख से सभी परिचित'


बागची ने कहा, "आप भारत के दीर्घकालिक रूख से अवगत होंगे कि हमारे संबंधों के विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन और शांति सुनिश्चित करना जरूरी है." उन्होंने कहा, "इसके साथ ही द्विपक्षीय समझौतों का पालन करना तथा सीमा पर एकतरफा ढंग से यथास्थिति बदलने का प्रयास करने से भी बचना होगा."


भारतीय सेना पर है पूरा भरोसा


भारत कहता रहा है कि चीन के साथ रिश्ते तब तक सामान्य नहीं हो सकते हैं जब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति नहीं होती है. चीन की तरफ से एलएसी पर कुछ क्षेत्रों में निर्माण कार्य करने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र की सुरक्षा के लिए भारतीय सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है.


चीन के साथ बातचीत जारी


उन्होंने कहा, "भारत और चीन के बीच राजनायिक और सैन्य माध्यमों से बातचीत जारी है और इन माध्यमों के जरिए ही चीनी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया जाता है." बागची ने कहा, "दोनों पक्षों ने सीमा पर सामान्य स्थिति लाने, पीछे हटने के कार्य की दिशा में ध्यान केंद्रित कर रखा है."


ये भी पढ़ें-


कर्नाटक चुनाव के बीच बीजेपी नेता और पूर्व सीएम एसएम कृष्णा छोड़ेंगे राजनीति, ये है वजह