Mumbai International Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर दोपहर 11 बजे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. दरअसल यहां एयर इंडिया की फ्लाइट को पुशबैक देने वाले एक वाहन में विमान के पास आग लग गई, जो कथित तौर पर यात्रियों से भरी हुई थी .
घटना दोपहर के 11 बजे के करीब की है. वहीं आग लगने से एयरपोर्ट अधिकारियों के बीच अफरातफरी मच गई. हालांकि राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. अबतक मिली जानकारी के अनुसार सारे यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट ये फ्लाइट मुंबई से जामनगर की ओर जा रहा था.
ये भी पढ़ें: