(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
West Bengal: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बड़ा हादसा, गाड़ी में करंट लगने से 10 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
West Bengal: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में गाड़ी में करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
West Bengal: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार (Cooch Behar) में बड़ा हादसा हो गया है. यहां गाड़ी में करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना देर रात करीब 12 बजे की है. माथाभंगा अतिरिक्त एसपी ने बताया कि, कूचबिहार में पिकअप वैन (Pickup Van) से यात्रा कर रहे गाड़ी में करंट लगने से 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई घायल हो गए. उन्होंने बताया कि, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो सकता है जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था.
बताया जा रहा है कि हादसे में कुल 27 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 16 को जलपाईगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने हादसे पर बात करते हुए कहा कि, मेखलीगंज थाने के धारला ब्रिज पर रविवार देर रात करीब 12 बजे जल्पेश जा रहा एक यात्री वाहन करंट की चपेट में आ गया. उन्होंने बताया कि, शुरुआती जांच में इसमें करंट जेनरेटर सिस्टम के चलते आने का लग रहा है.
10 dead, many injured due to electrocution in WB's Cooch Behar
— ANI Digital (@ani_digital) August 1, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/NRuuvk2tO5#WestBengal #CoochBehar #WBaccident pic.twitter.com/M3IglQkoDo
वाहन चालक मौके से फरार- पुलिस
पुलिस ने पुष्टी करते हुए 10 लोगों के मरने की बात की. जबकि कुछ चोटें आने के चलते 16 घायलों को जलपाईगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि, ये सभी यात्री सीताकुची पुलिस थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. हादसे के बाद इन सभी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से वाहन (पिकअप वैन) को जब्त कर लिया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि, घटना के बाद से वाहन चालक मौके से फरार है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी है.
यह भी पढ़ें.
Home Loan हो गया महंगा, HDFC ने फिर से बढ़ा दिए रेट्स, जानें अब कितनी बढ़ गई आपकी EMI?
Bullet Train Project : मुबंई-अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी पहली बुलेट, 1.60 लाख करोड़ रुपये पहुंची लागत