Assam Violence: असम के नौगांव जिले में भीड़ ने एक पुलिस थाने को फूंक दिया. देखते ही देखते पूरा थाना धू-धू कर जलने लगा. थाने की पुलिस पर आरोप था कि उन्होंने पुलिस कस्टडी के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. इसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस स्टेशन में जमकर हंगामा काटा. दरअसल नौगांव जिले के बटाद्रबा गांव में एक सफीकुल नामके आदमी को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में रखा था, जिसको छोड़ने के लिए पुलिस ने उसके परिजनों से रिश्वत के तौर पर कुछ पैसे मांगे और जब घर वाले पैसे नहीं दे पाए तो पता चला पुलिस कस्टडी में सफीकउल की मौत हो गई जिसके बाद सफीकुल के घरवालों ने थाने का घेराव किया और गांववालों की मदद से थाने में आग लगा दी.  


इस घटना की सूचना मिलते ही नौगांव के पुलिस अधीक्षक लीना डोले के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया और अनियंत्रित हो रही भीड़ को अपने नियंत्रण में कर लिया. इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.


 






वहीं असम की एसपी लीना डोले ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हम थाने के पुलिस वालों पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रहे हैं. इसके अलावा इस थाने पर हमला करने वालों में से हमने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के इस हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.


यह भी पढ़ेंः


Delhi University में बोले अमित शाह, कहा- 'कश्मीर से 370 हटने के बाद किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं'


Terror Funding: टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक दोषी करार, उम्र कैद तक की हो सकती है सजा