रेलवे का ऑपरेशन थंडर: 387 दलाल गिरफ्तार, गर्मी की छुट्टी से पहले 22,253 टिकट रद्द
रेलवे के टिकटों की धाँधली करने वाले गिरोहों के लिए 141 शहरों 276 स्थानों पर रेड डाली गई. 387 टिकट दलालों को गिरफ़्तार किया गया है. रेलवे ने क़रीब पचास हज़ार यात्रियों के 22,253 टिकट रद्द कर दिए हैं.
नई दिल्ली: गर्मी की छुट्टी पर जाने के लिए अगर आपने किसी दलाल के जरिए रेलवे का संफर्म टिकट खरीदा है तो एक बार जाने से पहले जरूर चेक कर लें. टिकट दलालों के खिलाफ रेलवे ने ‘आपरेशन थन्डर’ चलाया है. गर्मी की छुट्टियों में जिन यात्रियों ने दलालों के माध्यम से टिकट कराया है उनके टिकट निरस्त हो सकते हैं. रेलवे ने क़रीब पचास हज़ार यात्रियों के 22,253 टिकट रद्द कर दिए हैं.
रेलवे के टिकटों की धाँधली करने वाले गिरोहों के लिए 141 शहरों 276 स्थानों पर रेड डाली गई. 387 टिकट दलालों को गिरफ़्तार किया गया है. इस अभियान के लिए देश के करीब 141 शहरों के 276 जगहों पर एक साथ छापेमारी हुई. आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार के मुताबिक दलालों के पास से करीब 33 लाख के टिकट जब्त किए गए हैं.
बता दें कि गर्मी की छुट्टियां हों या कोई भी त्योहार उससे पहले इन दलालों का गिरोह सक्रिय हो जाता है. आम लोग ऑन लाइन और खिड़की पर टिकट के लिए परेशान होते रहते हैं लेकिन ये दलाला आसानी से टिकट बनवा लेते हैं. मजबूरी में आम आदमी को इनके पास जाना पड़ता है. कई बार तो टिकट के दाम से दो से तीन गुना कीमत तक देनी पड़ती है.