दिल्ली में कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाने के लिए हुए बड़े बदलाव, जानिए क्या तब्दीली हुई
सरकारी आदेश के मुताबिक अब वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मुक्तेश चंद अब विशेष आयुक्त ऑपरेशन और लाइसेंसिग का कार्यभार देखेंगे.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था को और चाक चौबंद बनाने के लिए अब कानून व्यवस्था जोन को दो से बढ़ा कर तीन कर दिया गया है और प्रत्येक स्पेशल कमिश्नर को दो-दो रेंज संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यभार में भी व्यापक फेरबदल किया गया है.
गृह विभाग द्वारा निकाले गए आदेश के अनुसार अब दिल्ली में कानून व्यवस्था को संभालने के लिए तीन जोन होंगे. इनमें आर एस कृष्यैया को विशेष आयुक्त दक्षिण जोन बनाया गया है, जिनके जिम्मे अब दक्षिण और नई दिल्ली रेंज रहेगी. इसी प्रकार सतीश गोलचा को विशेष आयुक्त मध्य जोन बनाया गया है, जिनके पास मध्य और पूर्वी दिल्ली की रेंज रहेगी. संजय सिंह को विशेष आयुक्त पश्चिमी जोन बनाया गया है और उनके पास पश्चिमी और उत्तरी जोन की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी रहेगी.
सरकारी आदेश के मुताबिक अब वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मुक्तेश चंद अब विशेष आयुक्त ऑपरेशन और लाइसेंसिग का कार्यभार देखेंगे. आनंद मोहन को विशेष आयुक्त प्रशिक्षण और ट्रांसपोर्ट रेंज बनाया गया है. रोबिन हिबू को विशेष आयुक्त सशस्त्र पुलिस के साथ योजना और कार्यान्वयन बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: ड्रग्स मामला: NCB ने जेल में बंद रिया चक्रवर्ती से पूछे 55 सवाल, ABP न्यूज़ पर पढ़िए सवालों की लिस्ट कंगना रनौत का जया बच्चन पर पलटवार, बोलीं- अभिषेक फांसी लगा लेते तब भी आप ऐसा कहतीं?