मुंबई: मुंबई के विले पार्ले बजाज रोड इलाके में मौजूद लाभ श्रीवाली बिल्डिंग में बीती शाम को भीषण आग लग गई. आग 7 बजे के करीब इमारत की आठवें मंजिल पर लगी. देखते ही देखते आग की लपटों ने बिल्डिंग के ऊपरी तीन मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. जिस समय बिल्डिंग में आग लगी उस समय बिल्डिंग में कई परिवार के लोग मौजूद थे. रेजिडेंशियल बिल्डिंग होने के चलते सभी परिवारों की जान पर बन आई.
गनीमत रही कि आग बिल्डिंग के आठवें मंजिल पर लगी थी इसलिए निचली मंजिल में रहने वाले परिवार समय रहते बिल्डिंग से सुरक्षित भागने में सफल रहे. स्थानीय नागरिकों ने आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी. जनकारी मिलते ही दमकल कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे. दमकल विभाग के कर्मचारी तुरंत आग पर काबू पाने में जुट गए. आग को बुझाने के लिए घटना स्थल पर दमकल विभाग की कुल 12 गाड़ियां मौजूद थी. करीब एक घंटे के भीतर दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया. वहीं इस हादसे में बिल्डिंग में फंसे 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि आठवीं मंजिल पर मौजूद जिस फ्लैट में आग लगी वह खाली था और उसमें कुछ दिंनो से इंटीरियर का काम चल रहा था.
बिल्डिंग में रहने वाले लक्ष्मी देवशंकर शुक्ला ने बताया कि जिस समय बिल्डिंग में आग लगी उस समय उनकी सास बिल्डिंग में ही मौजूद थी. लक्ष्मी बिल्डिंग की पहली मंजिल पर रहती हैं. आग की जानकारी मिलते ही वे अपनी सास को लेकर बिल्डिंग से नीचे की ओर भागी. स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह बिल्डिंग 3 साल पुरानी है. जिस जगह लाभ श्रीवाली बिल्डिंग खड़ी की गई है वहां पहले चॉल था. जिसे तोड़कर 13 मंजिल की इमारत खड़ी की गई है. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि बिल्डिंग की ऊपरी चार मंजिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें-
नागरिकता कानून और एनआरसी सिर्फ मुस्लिमों के लिए मुश्किलें पैदा नहीं करेगा: मोहम्मद जीशान अयूब
शिवराज सिंह का विवादित बयान, कहा- भगवान से कम नहीं हैं पीएम मोदी