मुंबई: मुंबई की सिंधिया हाउस बिल्डिंग में आज अचानक आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया गया. बता दें कि सिंधिया हाउस में ही आयकर विभाग का का दफ्तर है. जानकारी के मुताबिक आग में कई अहम फाइलें जलने का अनुमान है.


दमकल विभाग के मुताबिक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. इमारत की दूसरी मंजिल पर फंसे एक व्यक्ति को निकाल लिया गया है. दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक कंट्रोल रूम को छह मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगने की खबर शाम करीब चार बजकर 55 मिनट पर मिली.


अधिकारी ने बताया कि पांच दमकल गाड़ियां, पानी के चार टैंकरों के साथ दमकल विभाग के पर्याप्त संख्या में कर्मी आग बुझाने के लिए मौके पर गए. अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है.