नई दिल्ली: भारतीय सेना के एक मेजर जनरल का कोर्ट मार्शल हो सकता है. मेजर जनरल पर आरोप है कि उन्होंने एनसीसी की गर्ल कैडेट को पॉर्नोग्राफिक क्लिप शेयर किए हैं. सेना के उच्च सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ''अधिकारी को देश के पश्चिमी हिस्से में तैनात किया गया था, जहां उनकी जिम्मेदारी नेशलन कैडेट कॉर्प्स की गर्ल कैडेट्स की देखभाल करनी थी. पोस्टिंग के दौरान वह गर्ल कैडेट्स के साथ पॉर्नोग्राफिक वीडियो शेयर किया करता था.''


J&K पर चीन के बयान पर भारत का कड़ा रुख, कहा- भारत के कुछ हिस्सों पर चीन का कब्जा


सीनियर ऑथोरिटी से गर्ल कैडेट्स ने की थी शिकायत


सूत्रों ने बताया कि जिन गर्ल कैडेट्स ने मेजर जनरल के भेजे गए क्लिप्स रिसीव किए उन्होंने इसकी शिकायत सीनियर ऑथोरिटी से की. इसके बाद एक इस मामले में एक विस्तृत जांच के आदेश दिए गए. सूत्रों ने ये भी बताया कि ऑफिसर जल्द ही रिटायर होने को हैं लेकिन उसे आर्मी एक्ट के सेक्शन 123 के तहत आर्मी से जोड़ कर रखा जाएगा ताकि रिटायरमेंट के बाद भी मुकदमा चल सके. बता दें कि जब से जनरल बिपिन रावत ने आर्मी चीफ की कमान संभाली है, वे इसतरह के मामलों के खिलाफ सख्ती बरत रहे हैं.


सोशल मीडिया पर बंद होगा राजनैतिक प्रचार और विज्ञापन


यह भी देखें